Chhattisgarh
*बांकी नदी के तट पर मटन मार्केट के खिलाफ एकजुट हुए शहरवासी,नगर पालिका के जनप्रतिनिधि भी आए साथ….अब क्या करेगी नगर सरकार?*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुर नगर। शहर में मटन मार्केट को लेकर उठा विवाद गहराने लगा है। शहर के वार्ड क्रमांक 8 में,अंग्रेजी शराब दुकान के बगल में बांकी नदी के तट पर मटन मार्केट संचालित करने की नगर सरकार की योजना के खिलाफ पूरा शहर एकजुट हो गया है। जमीन आबंटन के लिए तहसील न्यायालय द्वारा जारी किए गए नोटिस पर शहरवासियों ने एकजुट हो कर आपत्ति दर्ज कराई है। इस आपत्ति में नगरवासियों ने बताया है कि बांकी नदी लोगो के धार्मिक और सामाजिक आस्था से जुड़ी हुई है। शहर की जीवन रेखा कहलाने वाली इस नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में नगर सरकार द्वारा इसके किनारे मटन मार्केट संचालित करने का निर्णय बिल्कुल उचित नहीं है। प्रस्तावित स्थल के आसपास आबादी होने के साथ ही स्कूल,कालेज जाने का मुख्य मार्ग भी है। मटन मार्केट से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थो से नदी का पानी भी प्रदूषित होगा। इसलिए,मटन मार्केट के लिए अन्यत्र जगह आबंटित किया जाए। मामले का दिलचस्प पहलू यह है कि तहसील न्यायालय में लगाये गए आपत्ति में नगर पालिका के अध्यक्ष नरेश चन्द्र साय और उपाध्यक्ष सहित कुछ पार्षदों ने भी हस्ताक्षर किए है। इससे यह सवाल उठाया जा रहा है कि क्या बिना परिषद या पीआईसी की सहमति के ही मटन मार्केट के लिए स्थान तय किया गया है? नगर पालिका दो स्थानों में मटन मार्केट संचालित करने की योजना बना रही है। जानकारी के अनुसार इसी साल दैनिक बाजार में हुए बवाल के बाद,पालिका ने शहर के टिकैतगंज रोड में मटन मार्केट संचालित करने का निर्णय लेते हुए,जशपुर के तात्कालीन एसडीएम बालेश्वर राम की उपस्थिति में व्यवसाइयों के लिए जगह का आबंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। लेकिन,अपने इस निर्णय को लागू करने में नगर सरकार और राजस्व विभाग पूरी तरह से विफल रहा। अब,इससे हट कर शहर में एक मटन मार्केट टिकैतगंज रोड में और दूसरा वार्ड क्रमांक 8 में संचालित करने की तैयार की गई है। शहरवासियों के विरोध से,अब यह योजना पूरी तरह से विफल होती नजर आ रही है।