कांसाबेल।मनरेगा कर्मियों द्वारा बीते 4 अप्रैल से अपनी 2 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।वही मनरेगा कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जनपद पंचायत में मनरेगा कार्य पूरी तरह से ठप पड़ गया है,जिससे अब ग्रामीण इलाकों में मनरेगा के श्रमिकों को रोजगार के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।आज जिले के कांसाबेल तहसील मुख्यालय में पहुंचे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री वासुदेव यादव एवं पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह से मनरेगा कर्मियों ने मुलाकात करते हुए अपनी दो सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।वहीं प्रदेश महामंत्री श्री यादव ने मनरेगा कर्मियों को उनकी दो सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूरा करने के लिए ध्यानाकर्षण कराने के लिए आश्वत किया है।वही विधायक श्री रामपुकार सिंह ने भी मनरेगा कर्मियों का समर्थन करते हुए उनकी मांग को जायज ठहराते हुए प्रदेश सरकार से जल्द विचार कर पूरा करने की मांग की है।