*शिक्षकों के गैरशिक्षकीय कार्य में ड्यूटी का शिक्षक संघ ने किया विरोध…..*

जशपुरनगर। जशपुर जिला के पत्थलगांव ब्लाक से करीब 173 शिक्षकों की ड्यूटी व जशपुर ब्लॉक के शिक्षक ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ कर्मचारी सचिव, ग्रामीण कृषि विकास विस्तार अधिकारी, पटवारी के सहोयग से पेंशन भुगतान नियमित करने, नवीन पेंशन आवेदन तैयार करने, खाद्यान्न का वितरण करने, नया राशन कार्ड प्राप्त करने, राशन कार्ड से नाम जोड़ने और काटने, वन अधिकार पट्टा के लंबित आवेदन सहित अन्य योजनाओं की शतत निगरानी के लिए लगायी गयी है। एसडीएम कार्यालय से इस संदर्भ में शिक्षकों की ग्राम पंचायत स्तर पर तैनाती का आदेश जारी किया गया है। इधर शिक्षकों की इस नियुक्ति का सहायक शिक्षक फेडरेशन की तरफ से तीखा विरोध किया जा रहाहै। सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा और कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि राज्य सरकार की तरफ से शिक्षकों के लिए छुट्टी निर्धारित की गयी है। बकायदा आदेश जारी कर शिक्षकों के लिए छुट्टी घोषित की गयी है। ऐसे में छुट्टी के बीच इस तरह का फरमान जारी कर स्कूल छोड़ गैर शिक्षिकीय कामों में लगाना समझ से परे नजर आता है। एक ओर सरकार शिक्षकों का गैर शिक्षिकीय कामों में संलग्न किए जाने का आदेश जारी करती है, वहीं जिला प्रशासन ने इसके विपरीत शिक्षकों का अलग-अलग पंचायतों में ड्यूटी के लिए आदेशित जारी कर रही है। संघ ने इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग करते हुए,आंदोलन की चेतावनी दी है।

-->