Chhattisgarh
*तीन दिवसीय श्रीराम चरितमानस सत्संग कार्यक्रम का हुआ समापन, विभिन्न मंडलियों ने कथा,प्रवचन,भजन की दी सुंदर प्रस्तुति………………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।कांसाबेल में तीन दिवसीय श्रीरामचरितमानस सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया ,जिसका समापन रविवार को हुआ।3 फरवरी से आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न मंडलियों द्वारा श्री राम चरित मानस का कथा प्रवचन भजन की शानदार प्रस्तुति दी गई।यह कार्यक्रम सामूहिक महा आरती समिति शिव मंदिर कांसाबेल द्वारा आयोजन किया गया था।कार्यक्रम की शुरुआत 3 फरवरी को संध्या 7:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजन के पश्चात शुरू हुई इस कार्यक्रम में अंचल के सम्माननीय मानस मंडलीयों को आमंत्रित किया गया था, जिनके द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से कथा, प्रवचन, भजन के साथ श्री राम चरित का गायन किया गया,कथा व शानदार प्रस्तुति से दर्शक एवं क्षेत्र में भक्तिमय का वातावरण रहा।कार्यक्रम के दौरान शिव मंदिर को भव्य ढंग से साज सज्जा किया गया, अंतिम दिवस माघ पूर्णिमा को रंगोली, फूल एवम दीपों से मंदिर परिसर की सजावट हुई एवं श्री राम लक्ष्मण, हनुमान की आकर्षक झांकी का समिति के द्वारा प्रदर्शन किया गया। श्रद्धालुजन प्रत्येक दिवस शाम 7:00 बजे से लेकर के 10:00 बजे तक कथा पंडाल में उपस्थित होकर कथा का श्रवण किए । सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है।इस कार्यक्रम को पूर्ण करने में मुख्य रूप से सुभाष चंद्र अग्रवाल ,सुरेश पारीक ,ज्योति गुप्ता ,भंवर पारीक , धनवंत यादव, प्रदीप कुमार नायक, दिनेश कुमार रॉय, नारायण दास की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र में हर्ष एवं भक्ति का माहौल रहा, सभी रामायण मंडलीयों द्वारा इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए सामुहिक आरती समिति की प्रशंसा करते हुए धर्म जागरण की दिशा में इस कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए उनके कार्यों की जमकर प्रशंसा भी की