Uncategorized
*जशपुर के युवा कुछ इस तरह मना रहे दीप पर्व, त्यौहार की खुशियाें के बीच थोड़ी खुशियां लेकर जरूरतमंदों के पास पहुंचे और समाज को भी दिया सकारात्मक संदेश, युवाओं ने भीख मांग रहे बुजुर्गों को दिया पांच दिन का राशन, कहा दीपावली घर पर मनाएं………*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। खुशियों के पर्व दीप पर्व दीपावली मनाने जशपुर के युवा सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। दीपावली को खास बनाते हुए युवाओं ने शहर में भटक रहे जरूरतमंदों की मदद की है। शहर के युवाओं ने दीपावली पर थोड़ी खुशियां बांटने का संदेश देते हुए गरीबों को राशन की मदद की है। वी द युवा के युवाओं ने रविवार को शहर के साप्ताहिक बाजार व अन्य इलाकों में भीख मांग रहे बुजुर्गाें को पांच दिन का राशन दिया और कहा कि दीपावली पर आप अपने घर पर रहें और खुशियां मनाएं।
वी द युवा ने बताया कि हाल ही में वी द युवा में नए युवाओं ने सदस्यता ली है। यह सभी युवा समाजसेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए तत्पर हैं। युवाओं ने मंशा जाहिर की थी कि दीपावली से पहले हम कुछ जरूरतमंदों की सहायता करना चाहते हैं। ताकि उनके लिए भी त्यौहार खुशियाें से भरा हो। युवाओं ने बताया कि साप्ताहिक बाजार के दिन कई गरीब ग्रामीण गांव से भीख मांगने के लिए शहर आते हैं। क्यों ना उन्हें राशन देकर उनकी झोली में कुछ खुशियां डाली जाए। जिसपर गढ़कलेवा की ओर से युवाओं को राशन दिया गया। युवाओं ने शहर में घूम-घूमकर भीख मांग रहे या अत्यंत बुजुर्ग लोगों को राशन दिया गया। ताकि दीपावली के दिन उन्हें पेट भरने के लिए किसी से कुछ मांगना ना पड़े।
हर किसी के घर हो प्रकाश
संस्था के युवा शेखर गुप्ता, राजू सिंह, राज खान, अजीम अहमद, सूर्या सोनी, गायत्री, हर्स गुप्ता, रोहित सोनी ने कहा कि हमें एक दूसरे की मदद जरूर करनी चाहिए। खासकर त्यौहार जैसे अवसरों पर। सबसे बड़ी दौलत दुआ होती है। यदि ऐसे अवसरों पर हम किसी की मदद कर उसकी दुआ लेते हैं तो बेहद कीमती होता है। दुआ हमेशा काम आता है।