Jashpur
*धर्मांतरण के आरोप को लेकर थाना परिसर में ही मचा बवाल,देर रात तक एफआईआर की मांग को लेकर अड़े रहे ग्रामीण,लेकिन पुलिस ने बताई यह बात,पढ़िए पूरी खबर और जानिए पूरा मामला सिर्फ ग्राउंड जीरो ई न्यूज पर…………..*
Published
2 years agoon
जशपुर/बगीचा:- इन दिनों पूरे प्रदेश में धर्मांतरण मुद्दे को लेकर बवाल मचा हुआ है और जशपुर जिले से एक और मामला निकल कर सामने आ गया है जिसे लेकर माहौल काफी गर्माता हुआ दिख रहा है।पुरा मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है जहां धर्मांतरण के आरोप में ग्रामीणों ने कुछ लोगो को पकड़ा और गांव में विवाद शुरू हो गया।जिसके बाद पुलिस गांव पहुंची और गांव से कुछ लोगो को पकड़ कर थाना ले आये।बताया जा रहा है कि गांव के भी एक पक्ष के सैकड़ों की संख्या में लोग बगीचा थाना पहुंचे हैं जहां उनके द्वारा एक ही मांग किया जा रहा है कि आरोपियों पर तत्काल एफआईआर हो और जब तक एफआईआर नही होता है तब तक वो थाना से बाहर जाने को तैयार नही हैं।दूसरे तरफ थाना प्रभारी ने इस मामले को लेकर कुछ और ही मामला बता रहे हैं।
पुरा मामला आपको बता दें की बगीचा थाना क्षेत्र के कुरडेग ग्राम की है जहां बताया जा रहा है की जगमोहन लकड़ा के घर के अंदर करीब 15 आदिवासी लोग बाइबल,ढोल वगैरा ले कर बैठे थे जिन पर ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि ये लोग कुछ आदिवासियों का धर्मांतरण करा रहे थे।जहां इनके साथ दूसरे गांव का शिव किंडो नामक पास्टर भी मौजूद था।जिसके बाद गांव के आदिवासी वहां पहुंच गये और विवाद शुरू हो गया।विवाद के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और पुलिस वहां मौजूद लोगों को और बाइबल,ढोलक वगैरा सामग्री को लेकर थाना पहुंच गये जिसके बाद ग्रामीण भी भारी संख्या में बगीचा थाना पहुंच गए हैं और एफआईआर की मांग कर रहे हैं परन्तु इस मामले में अब तक एफआईआर नही हो सका है।जिसे लेकर सैकड़ों महिला पुरुष अभी खबर लिखे जाने तक यानी कि दस बजे तक थाना के अंदर डटे हैं और आरोपियों पर एफआईआर की मांग पर अड़े हैं।
*पूरे मामले पर जब हमने बगीचा थाना प्रभारी से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग घर के अंदर प्राथना वगैरा कर रहे थे जिस पर वहां के ग्रामीण पहुंच कर धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं परन्तु दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि वह दस वर्ष पहले से ही दूसरा धर्म अपना चुका है।तो वह धर्मांतरण कैसे हो सकता है।कुछ लोग इस मामले को बिना वजह के तूल दे रहे हैं।हालांकि इस मामले में बयान लिए जा रहे हैं और जांच की जा रही है और जांच के आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी।*
हालांकि दूसरे पक्ष के लोगो का कहना है कि वो लोग सभी हिन्दू ही थे जो अंदर प्राथना के लिए बैठे थे जिनका हर एक कागज में धर्म हिन्दू ही है।परन्तु मामले से बचने के लिए उन्हें बरगलाया गया है।