Chhattisgarh
*महाकुल जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने सांसद गोमती साय के नेतृत्व में समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात……………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।छत्तीसगढ़ राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल महकुल,महाकुल जाति को केंद्रीय आरक्षण सूची में शामिल कराने के लिए समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने पहल करते हुए लोकसभा सांसद गोमती साय के नेतृत्व में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली में डॉ वीरेंद्र कुमार से मुलाकात कर मांग रखी। महाकूल समाज सेवा समिति जशपुर के जिलाध्यक्ष गणेश यादव एवं बगीचा ब्लॉक के अध्यक्ष परमेश्वर यादव ने बताया की छत्तीसगढ़ राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल महकूल,महाकुल जाति को केंद्रीय आरक्षण सूची में शामिल करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के पत्र क्रमांक 3151/17.05.2017 तथा 1212/06.07.22 को उपसचिव भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली को भेजा गया है।उन्होंने केंद्रीय मंत्री से महकुल,महाकुल जाति को केंद्रीय आरक्षण की सूची में शामिल करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।वही इस मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय आरक्षण ने शामिल करने का भरोसा दिया।साथ ही समाज के लोगों द्वारा सांसद गोमती साय की इस अथक प्रयास के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की जा रही है।
*महाकुल जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने सांसद गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री से सौजन्य मुलाकात कर रखी मांग*
महाकुल समाज सेवा समिति जशपुर की मांग कर लोकसभा सांसद गोमती साय ने पत्र लिखकर सौजन्य मुलाकात करते हुए महकुल, महाकुल जाति को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल करने की मांग की।श्रीमती गोमती साय ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान बताई की जनसम्पर्क के दौरान महाकुल समाज सेवा समिति ने ज्ञापन देकर महकुल, महाकुल जाति को केन्द्रीय आरक्षण सूची में शामिल करने हेतु निवेदन किया है।महकुल, महाकुल जाति छत्तीसगढ़ छ.ग. राज्य की अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में शामिल है जिसका लाभ राज्य शिक्षा एवं शासकीय सेवा में बच्चों को लाभ मिल रहा है परन्तु केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित नहीं होने से समाज के लोगों को केन्द्र सरकार के किसी भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है।उन्होंने महकुल, महाकुल जाति को केन्द्रीय पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित करने की मांग रखी,साथ ही इस मांग पर केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन देते हुए तत्काल कार्यवाही करने का भरोसा दिया।