अम्बिकापुर। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अजय कुमार यादव ने आज सरगुजा जिले के थाना सीतापुर एवं थाना बतौली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाने में संधारित विभिन्न पंजियों जैसे तैनाती रजिस्टर, जरायम पंजी, दैनिक डायरी, मालखाना, शत्रागार के साथ – साथ सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन किया। आईजी द्वारा थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि प्राथियो की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें किसी निर्धन व्यक्ति को परेशान न किया जाय पूर्व से लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निकाल करने एवं समंस-वारंट की तामिली समय-सीमा में करने निर्देश दिए।
आईजी श्री अजय कुमार यादव द्वारा निर्देशित किया गया कि गंभीर अपराध, गुम बालक-बालिकाओ,चिटफंड जैसे मामलों में थाना प्रभारी स्वयं विवेचना करने एवं वीसीएनबी में वाषिर्क टीप अंकित करने हेतु विशेष रूप से हिदायत दिया।
थाना भवन के निरीक्षण के दौरान आवश्यक रंग-रोगन एवं बैरक निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भेजने को कहे।
इसके अलावा क्षेत्र में लोक प्रशांति बनाये रखने हेतु संदिग्ध लोगों पर सतत निगरानी बनाये रखने एवं आसूचना तंत्र को मजबूत बनाये रखने पर विशेष बल देवे।
निरीक्षण दौरान आईजी ने दिए केश-अवार्ड।
पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय कुमार यादव ने थाना निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक रूपेश नारंग, सउनि. शिव चरण साहू, प्र.आर.151 गौटिया राम मरावी, आर. 521 भगलु राम पैकरा को कैश-अवार्ड दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीतापुर श्री चन्द्र कांत, थाना प्रभारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।