Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव का शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय में आयोजन, देश को विश्व गुरु बनाने के लिए सभी वर्गों को साथ लेकर चलना पड़ेगा- विनय भगत, एनईएस महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक…………….*

Published

on

जशपुरनगर। नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक सुश्री सुमेघा पवार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव शासकीय राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर में मनाया गया उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य व्ही के रक्षित जी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना ही इस आयोजन का लक्ष्य है। जशपुर एकता के साथ साथ भौगोलिक सुंदरता के लिए भी जाना जाता है,हमे आज गर्व है की जशपुर जिले के सपूत ने देश की रक्षा के लिए अपने जान तक न्यौछावर कर दिये है,उनमें हमारे महाविद्यालय के छात्र भी रहे है। उनके उद्बोधन के पश्चात नेहरू युवा केंद्र के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतुत किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष सूरज चौरसिया ने नारी शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि नारी आज कई रूप में हमारे समक्ष है, मां के रूप में,पत्नी के रूप में,बहन के रूप में है। इनके बिना हमारा अस्तित्व ही नहीं है।IMG 20210918 WA0048
हमारे देश में नारी पूजनीय स्थान रखती है। हमेशा सम्मानीय रही है। हमारे देश में माताओं ,बहनों को आज बराबर का दर्जा प्राप्त है,आज महिलाएं कई स्थान पर पुरुषो से भी आगे है।इनके उद्बोधन के पश्चात एन ई एस महाविद्यालय के छात्रों के द्वारा नागपुरिया गाने में शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया। जो उपस्थित श्रोताओं द्वारा काफी पसंद किया गया। इस मनमोहक नृत्य के पश्चात अंबिकापुर से आए प्रेरक रोनियर दर्पण टीम के द्वारा देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए कहा कि आज हम चैन की नींद सो पाते है। इसका श्रेय देश की रक्षा में लगे जवानों को जाता है,रोनियार दर्पण टीम के द्वारा कोरोना काल में भी निशुल्क सेवा कर सराहनीय योगदान दिया गया था। जिसकी चर्चा करते हुए टीम के द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।IMG 20210918 WA0055
उक्त कार्यकर्म के मुख्यअतिथि जशपुर के लोकप्रिय विधायक विनय भगत जी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हमारे देश के उन स्वतंत्रता सेनानियो का बलिदान को याद कराते हुए उनका योगदान आजादी में कितना महत्व था उससे अवगत कराते हुए देश की संविधान ,एकता अखंडता पर प्रकाश डालते हुए,देश के जवानो के बलिदान और योगदान को नमन करते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की ,और अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि आज इस आयोजन का मुख्य अतिथि के रूप में आया हूं। आप सब को बताने में मुझे काफी खुशी महसूस हो रहा है कि मैं इस महाविद्यालय का छात्र रहा हु। जशपुर की एकता औऱ अखंडता का हमेशा दिया जाता है मैं उसी मिसाल को आगे बढाते हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई का नारा देता हूं औऱ आप सभी को विश्वास दिलाता हूं एकता औऱ अखंडता को कभी टूटने या बिखरने नहीं दूंगा। विधायक विनय भगत के ओजस्वी जोशीले वक्तव्य एंव ज्ञान वर्धक बातो से छात्र छात्राओं का दिल जीत लिया।नविधायक महोदय के उद्बोधन के पश्चात स्वागत गीत प्रस्तुत कर विधायक विनय भगत को आयोजन समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।साथ ही कार्यकर्म में उपस्थित छात्रों को प्रस्तिपत्र प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई उक्त अवसर जिला महामंत्री एंव जनपद उपाध्यक्ष मनोरा संजीव भगत,एन ई एस महाविद्यालय प्राचार्य श्री व्ही. के.रक्षित,नेहरू युवा केन्द्र जिला समन्वयक सुश्री सुमेघा पवार,राष्ट्रीय सेवा योजना एंव सहायक प्राध्यापक श्री प्रवीण सत्पथी,जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोफेसर श्री विनायक साय, ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया,ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,जिलाध्यक्ष विधि विभाग राजेश सिन्हा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष योगेश सिंह,बीडीसी गम्हरिया अमित महतो,ब्लॉक महामन्त्री सतीश गुप्ता, ब्लॉक महामन्त्री अमन सिंह,सुश्री शालिनी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें व सी आर पी एफ के जवान उपस्थित थे

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement