Jashpur
*आज सन्ना में जनजाति सुरक्षा मंच का आंदोलन, मनमाने बिजली बिल, बैंक की स्थापना सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन, सन्ना मुख्यालय में होगा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एंव विशाल रैली, गांव-गांव से जुट रहे लोग……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले में एक बार फिर ज.जा.सु.म.ने बिजली विभाग की लापरवाही और स्थानीय समस्याओं तथा विभागीय कार्यों से असंतुष्ट होकर विशाल रैली व धरना प्रदर्शन आज 19 सितम्बर को जनजातीय सुरक्षा मंच द्वारा किया जा रहा है।
जनजाति सुरक्षा मंच ने कहा है कि जिले के छोटा शिमला के नाम से विख्यात सन्ना तहसील जो चारों ओर पहाड़ी इलाके घनघोर जंगलो से घिरा हुआ है, जहां सबसे अधिक राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कोरवा समुदाय के लोग पहाड़ी इलाकों में निवास करते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां विकास का कार्य नहीं होता है लेकिन यहां के बिजली विभाग की लापरवाही, बैंक की समस्या, बिजली बिल की समस्या को लेकर ज.जा.सु.म.ने दिनांक
19।09।2021 समय 11 बजे से सन्ना में विशाल रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रही है ।
आपको बता दें कि विगत कुछ वर्षों से सन्ना पाठ क्षेत्र वासियों के साथ अन्याय देखने को मिल रही है। यहां के गरीब किसान मजदूर सभी वर्ग के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है, बिजली विभाग के द्वारा न तो सही तरीके से बिजली की सप्लाई की जा रही है और न ही सही से कार्य किया जा रहा है। वहीं एक एक गरीब किसान मजदूर को बिजली विभाग के द्वारा हजारों हजारों रु का बिल थमाया जा रहा है। जिससे आम जनमानस को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।यहां तक की उनका खून पसीने से कमाया धन राशि भी सन्ना ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों के द्वारा नहीं मिल पा रहा है। यहां तक कि बैंक कर्मचारी के द्वारा उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है। जिस कारण सन्ना में भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना एवं लोरो में किसानों के लिए मिर्च प्रोसेसिंग यूनिट शुरू करने की मांग को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। ज.जा.सु.म शाखा सन्ना के संरक्षक राकेश गुप्ता से बात किया तो उन्होंने बताया कि सन्ना पाठ क्षेत्र में गरीब,किसान,मजदूर बिजली विभाग और ग्रामीण बैंक से तंग आ चुके हैं।जहां ग्रामीणों का खून पसीना का कमाया मजदूरी तक की राशि लेने भी मजदूरों को काफी दिक्कत होती है। ग्रामीण बैंक उन्हें लागातार आधार लिंक तो कभी लिंक फेल तो कभी होल्ड का बहाना करके भगा देती है। वहीं बड़ा जनसंख्या वाला क्षेत्र होने के कारण सन्ना में भारतीय स्टैट बैंक की शाखा खोलने और बिजली विभाग द्वारा भेजा गया बिजली बिल माफ करने और बिजली विभाग के ढुल मुल रवैये को ठीक करने और लोरो ग्राम में बुजुर्ग किसान के कब्जे की भूमि छीन कर बनाया गया किसानों के लिए मिर्च प्रोसेसिंग भवन में तत्काल हब स्थापित कर किसानों को फायदा दिलाने के लिए सन्ना में एक दिवसीय रैली धरना प्रदर्शन रविवार को 11 बजे से रखा गया है जिसमें हजारों गरीब किसान मजदूर जुटेंगे।जिसकी सूचना भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा को दे दी गयी है।