*स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक्सपैंडेड रेंज ऑफ सर्विसेज पर प्रशिक्षण आयोजित, बालासाहब देशपाण्डे पार्क में किया सामुहिक योगाभ्यास…..*

जशपुरनगर:- आज सुबह बालासाहब देशपाण्डे पार्क में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया।जिसमें जशपुर जिले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य संस्था में नवनियुक्त तथा पूर्व से पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी जिनकी एक्सपैंडेड रेंज ऑफ सर्विसेज पर होटल निर्वाणा में प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी CMHO डॉ. रंजीत टोप्पो,DPM मैडम सुश्री स्मृति एक्का, DMT-HR मैडमश्रीमती निधि सिंह,HWC सलाहकार इंजी.डिक्शन खरे एवं डॉ सिल्का शुभदर्शिनी के उपस्थित में राम प्रकाश पांडे (अधिवक्ता) के द्वारा योगा एवं प्राणायाम आयोजित कर स्वास्थय संस्था में योगा का संचालन कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाए जाने हेतु प्रेरित किया गया।कोविड काल में इम्युनिटी पावर सहित अन्य समस्याओं को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ा। इसी बीच यह खुलकर आया कि योग ही कोरोना सहित कई अन्य बीमारियों को दूर कर सकता है। इसी संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिले के बाला साहेब देशपाण्डे पार्क में सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन शैली पर जोर दिया गया।

-->