Chhattisgarh
*प्रशिक्षण:-PFMS खाता मैपिंग व नवीन पंजीयन हेतु हुई शिक्षा विभाग की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, प्रशिक्षण में संकुल शैक्षिक समन्वयक को नवीन पंजीयन एवं बैंकिंग संबंधी दी गई जानकारी………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल,जशपुरनगर।आज जिले के कांसाबेल विकासखंड मुख्यालय के मंगल भवन में PFMS खाता मैपिंग व नवीन पंजियन हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षित किया गया।इस कार्यशाला में जिले के चार विकासखंड पत्थलगांव,कांसाबेल,बगीचा एवं फरसाबहार के संकुल शैक्षिक समन्वयक,बीआरसी, के जी बी व्ही लेखापाल, एम आई सह क़वार्डनेटर शामिल हुए।इस एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रेम गुरिया, डीएमसी विनोद पैंकरा,संजीव सिंह विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर किया गया,साथ ही इस मौके पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक टी के यादव के टीम द्वारा माँ सरस्वती वंदना, राष्ट्रीय गान एवं छत्तीसगढ़ की लोकप्रिय प्रेरणादायक गीत अरपा पैरी के साथ शानदार संगीत की प्रस्तुति दी गयी।इस कार्यशाला में फरसाबहर के बीआरसी श्याम लाल साहू,बीईओ संजीव सिंह, डीएमसी विनोद पैंकरा द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को PFMS खाता मैपिंग के विषय मे उन्हें विस्तृत रूप जानकारी दी गयी साथ ही उन्हें नवीन पंजीयन के साथ बैंकिंग सम्बंधित प्रक्रियाओं की जानकारी दी गयी।इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रेम गुरिया ने अपने बैंकिंग प्रक्रिया की जानकारी दी गयी।इस कार्यशाला में विकास खंड कांसाबेल के सुखीराम साहू लेखापाल,मेघश्याम,गणेश चौहान एवं सभी सीएसी के कर्मचारी गण मौजूद रहे।