TS Singh Deo 2

*छत्तीसगढ़ सरकार में उप मुख्यमंत्री बनाए गए टीएस सिंह देव, AICC के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने जारी किया प्रेस नोट…*

 

जशपुरनगर। छग की राजनीती से एक बड़ी खबर आ रही है । खबर है कि छग के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाये गए है। AICC के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने प्रेस नोट जारी करके टीएस सिंहदेव को छग के डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा कर दी।

IMG 20230629 WA0042

टी एस सिंहदेव को डिप्टी सी एम बनाये जाने की घोषणा के बाद टी एस समर्थको में भारी उत्साह देखा जा रहा है। आपको बता दें कि सिंहदेव को उप मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा ठीक चुनाव के कुछ माह पहले की गई है ।प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं ।

-->