Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*ज्ञान के मंदिर में तुगलकी फरमान, शिक्षा के मंदिर में इंसानियत भी हुई शर्मसार,निजी स्कूल ने फीस न जमा कर पाने वाले बच्चों को परीक्षा कक्ष से निकाला, बाहर कैम्पस में उपेक्षित बच्चे नम आंखों से लिखे परीक्षा की जगह हालात….अभिभावकों ने अधिकारियों से की शिकायत, अमानवीय व्यवहार का आरोप… पढ़िए पूरी खबर …*

Published

on

1639130732061

(मुकेश नायक ग्राउंड रिपोटिंग ) सिंगीबहार/जशपुर। :- शुक्रवार को जिले के एक निजी स्कूल के प्रचार्य ने स्कूल के फीस नही भरने पर परीक्षा से छात्र को वंचित कर दिया। मामला विकास खण्ड – फ़रसाबहार के ज्ञानोदय निजी स्कूल तपकरा की है । शिक्षा के एक मंदिर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें स्कूल में समय से फीस जमा न कर पाने के कारण विद्यालय के प्रचार्य पर बच्चों को स्कूल से बाहर निकालने वह अर्धवार्षिक परीक्षा छुड़ाने का आरोप लगाया है पेरेंट्स अजय गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा ज्ञानोदय स्कूल तपकरा में कक्षा – 4 थी में अधन्यरत है । जिसे परीक्षा देने के नाम से कक्षा में न बैठा कर उसे बहार के केम्पस में बैठाया गया था । जब ग्राउंड जीरो के पत्रकार साथी वहां पहुंचे तो मंजर कुछ यूं था कि दर्जनों स्टूडेंट जो स्कूल की फीस नही दे पाए थे, वे बाहर स्कूल के केम्पस में बैठे थे। समय अनुसार जो स्कूल के फीस दिए थे वो बच्चे केम्पस के बाहर नही बल्कि परीक्षा कक्ष में थे ।
राज्य शासन के निर्देशन अनुसार जो स्कुल के फीस नही दें उन्हें भी एग्जाम देने का अधिकार है । अब देखना है इन दोषियों पर क्या कार्यवाही की जाती है या इन्हें इसी तरह खुली छूट देने का फैसला लेंगे । मामले को लेकर अजय गुप्ता ने जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी सी. आर. भगत से दूरभाष के माध्यम द्वारा सम्पर्क किया । जिसमें उचित न्याय दिलाने की बात कही है ।

वही मामले को लेकर जब ग्राउंड के प्रतिनिधि वहां पहुंचे तो एक पेरेंट्स ने कहा कि उनके बच्ची को भी पानी पीने एवं अन्य किसी मामले में अभद्र टिप्णी स्कूल के स्टॉप द्वारा की गई थी । जिसको लेकर भी कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री एवं जिला शिक्षा अधिकारी के पास लिखित शिकायत की गई है ।

मामले में स्कूल के प्रचार्य के.लकड़ा ने ग्राउंड जीरो के रिपोर्टर को बताया कि हम किसी भी छात्र – छात्राओं को परीक्षा से वंचित नही किए हैं । बस सजा के तौर पर जिन बच्चों का फीस नही पटाया गया था । उन्हें परीक्षा हॉल में न बैठा कर उन्हें स्कूल के केम्पस में बैठने को कहा गया और हॉल में परीक्षा खत्म होने बाद उन्हें अलग से परीक्षा लिखने दिया जाता है । प्रचार्य ने यह भी बताया कि कई स्टूडेंट के पेरेंट्स साल साल भर से स्कूल के फीस नही दे पाए हैं जिससे स्कुल के व्यवस्था बिगड़ रही है। इस तरह का आरोप गलत है ।

जब ग्राउंड जीरो के प्रतिनिधि स्कूल केम्पस से बहार निकल रहे थे । तब वहां के स्कूल बस चालक एवं उपचालक ने भी अपना दर्द बयां किया और कहा प्रचार्य मेडम साल भर से झूठ बोल रहे। वेतन बढ़ाना तो दूर शासकीय छुट्टी को भी बक्सा नही जा रहा है छुट्टी के दिनों का भी भत्ता काट दिया जा रहा है । जिससे चालक और उपचालक विशेष रूप से स्कुली व्यवस्था से दुःखी नजर आये।

इस मामले में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिला शिक्षा अधिकारी से भी फोन पर ग्राउंड जीरो के द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Up Next

*ब्रेकिंग कार्यवाही:- कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले आश्रम अधीक्षक को अधीक्षक पद से हटाकर 01 इंक्रीमेंट रोकने के दिए निर्देश, 10 छात्रों द्वारा भेलवां फल से निकलने वाले तेल को हाथों में लगाने की घटना पर कलेक्टर ने की कार्यवाही…..पढ़िये पूरी खबर…*

Don't Miss

*चिटफंड कम्पनियों पर कस रहा पुलिस का शिकंजा, विनायक होम्स एंड रियल स्टेट प्राईवेट लिमिटेड के नाम से संचालित चिटफंड कंपनी के संचालक युवराज मालाकार निवासी इन्दौर (म.प्र.) को जिला जेल बलौदाबाजार से प्रोडक्षन वारंट में प्राप्त कर सिटी कोतवाली जशपुर ने किया गिरफ्तार, आरोपी युवराज मालाकार ने अपने 04 अन्य साथियों के साथ मिलकर 33 निवेशकों से रू. 51 लाख पैंतालिस हजार दो सौ निन्यानबे रू. निवेश कराया था,*

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement