Chhattisgarh
*उज्ज्वला योजना के तहत रक्षाबंधन पर देशवासियों को केंद्र सरकार ने दी सौगात, गैस सिलेंडर हुआ सस्ता,पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मोदी का जताया आभार, कहा मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत……*
Published
1 year agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।अब देश के रसोई गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर की कीमत पर 200 रुपये की छूट मिलेगा,केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी का आभार जताया है,सिलेंडर के दाम कम होने पर प्रदेश के नेताओं ने फैसले का किया स्वागत,वही इस फैसले को लेकर श्री साय ने कहा की मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत मिलेगी।श्री साय ने रक्षाबंधन पर बेटियों, महिलाओं और माताओं को सौगात देने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश 34 लाख लाभार्थी परिवारों को लाभ मिलेगा। कहा कि पीएम मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है।33 करोड़ एलपीजी उपभोक्ताओं को 200 रुपये प्रति सिलेंडर राहत देने का काम किया गया है। जिसके बाद 1100 का सिलेंडर अब बहनों को 900 रुपये में मिलेगा,वहीं 10 करोड़ उज्ज्वला गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को 200 रुपये सब्सिडी मिलाकर कुल 400 रुपये की राहत मिलेगी।साथ ही 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं।उन्होंने देश की महिलाओं को सम्मान देने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने के प्रयास किए हैं, मोदी ने देश भर में हर घर में उन्नत शौचालय का निर्माण करा कर हमारी बहनों को वह राहत दी है जो दशकों से अपेक्षित थी।मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराए हैं जिसका सर्वाधिक फायदा हमारी बहनों बेटियों माताओं को मिला है। मोदी ने भारत की सभी महिलाओं को समानता का अधिकार दिया है, वे सभी महिलाओं को समान रूप से समर्थ होने का अवसर दे रहे हैं, महिलाओं को राहत देने के लिए ही उन्होंने गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है जिसका लाभ छत्तीसगढ़ सहित सभी देशवासियों को मिलेगा।