Chhattisgarh
*कोरोना संक्रमण से किशोर–किशोरियों को बचाने शुरू हुई कोर्बेवैक्स का टीकाकरण, डीडीसी सालिक साय ने टीकाकरण को लेकर अभिभावकों से की अपील, 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को लगाया जा रहा है टीका, बीएमओ ने अपनी बेटी मर्सी को लगवाई पहली टीका………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब किशोर–किशोरियों का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है, जिसमें 12 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीकाकरण किया जा रहा है।जिसका शुभारंभ आज शनिवार को कांसाबेल तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सालिक साय तथा सेंट जोसेफ के प्राचार्य एडमॉन बड़ा के विशेष उपस्थिति में किया गया,इस मौके पर बीएमओ संध्या रानी टोप्पो ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री मर्सी किस्पोट्टा को कोर्बेवैक्स टीका का पहला डोज लगवा कर इस अभियान का शुभारंभ किया गया। कोरोना से बचाव को लेकर शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के प्रति जहां बच्चों में उत्साह दिखा वहीं अभिभावक भी जागरूक नजर आए।आज हुए 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चों को लगाए गए टीकाकरण में 80 बच्चों को कोर्बेवैक्स का टीकाकरण किया गया।साथ ही 15 से प्लस उम्र वाले 20 बच्चों को को–वेक्सिन का टिकाकरण किया गया।इस मौके पर मुख्य अतिथि सालिक साय ने अपने उद्बोधन में कहा की कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है,सभी लोगों को इस खतरे से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी।उन्होंने कहा की टीकाकरण में छूटे हुए व्यक्ति जरूर टीका लगवाएं,वेक्सिनेशन पूर्णत सुरक्षित है,किसी प्रकार की कोई भी अफवाह से बचे और सभी लोग शत प्रतिशत टीकाकरण कर इस कोरोना संक्रमण के महामारी को मात देने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें।श्री साय ने कहा की इस दौर में अब किशोर–किशोरियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोर्बेवैक्स का टीकाकरण का शुभारंभ किया गया है,इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी अभिभावक 12 से 14 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी स्वास्थय केन्द्र में ले जाकर अवश्य टीकाकरण करवाएं।इस मौके पर बीएमओ संध्या रानी टोप्पो ने भी सभी लोगों से अपील करते हुए को–वेक्सिन के लिए छूटे हुए व्यक्ति नजदीकी अस्पताल में जाकर अवश्य टीका लगवाएं,साथ ही 12 से 14 वर्ष बच्चों के अभिभावक से अपील करते हुए कही की सभी बच्चों को कोर्बेवैक्स का टिकाकरण अवश्य लगवाएं।इस मौके पर आर डी शर्मा सहित सभी स्टाप गण मौजूद रहे।