Jashpur
*स्वामी आत्मानंद जयंती पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन, प्रतियोगिता का आयोजन किया गया……..*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली विकासखंड दुलदुला जिला जशपुर छत्तीसगढ़ में बहुत धूमधाम से स्वामी आत्मानंद जयंती का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलना है। आज महान विभूति जिनके नाम से इस योजना का प्रारंभ किया गया, स्वामी आत्मानंद जी की जयंती का आयोजन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पतराटोली में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ व्याख्याता अशोक सिंह, श्रीमती उषा सरोज लकड़ा, जहीर अली, हरिशंकर सोनवानी, धनेश्वर कुमार चंद्रा, चंदन सिंह, दिगंबर श्रीवास, श्रीमती निरूपा लकडा एवं योगेश धीवर के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके पश्चात स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक विद्यालय से अनन्या गुप्ता , माध्यमिक विद्यालय से सेलिना ग्रेस तिर्की एवं सृष्टि, हायर सेकंडरी विद्यालय से निशा गुप्ता, नंदिता खुटिया, पलक गुप्ता के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी की जीवनी पर एवं उनके कार्यों पर बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिया गया। इसके पश्चात प्राथमिक विद्यालय स्तर पर, माध्यमिक विद्यालय स्तर पर एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय स्तर पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का चयन कर उन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह एवं लगन के साथ इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अशोक सिंह व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। जहीर अली व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी के कार्यों पर प्रकाश डाला गया। धनेश्वर चंद्रा व्याख्याता के द्वारा स्वामी आत्मानंद जी के दार्शनिक दृष्टिकोण एवं समाज सेवा पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में अशोक सिंह, जहीर अली, धनेश्वर चंद्रा, हरिशंकर सोनवानी, चंदन सिंह ,दिगंबर श्रीवास, उषा सरोज लकडा ,निरूपा लकडा,किरण मेडम, लक्ष्मी मेडम , शिल्पा मेडम, हेमंत कुमार दानी , नेपाल पाइक, योगेश धीवर एवं समस्त शिक्षकों एवं समस्त विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा।