Jashpur
*धर्मनगरी कोतबा में विहिप, बजरंग दल ने मनाया शौर्य दिवस,भगवान राम की आरती उतार लिया हिंदुत्व की रक्षा का संकल्प, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन…जानिये क्या है इस दिन का इतिहास……*
Published
3 years agoon
कोतबा/जशपुर:-अयोध्या में विवादास्पद बाबरी ढांचा गिराए जाने की बरसी पर बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी एवं विश्व हिंदू परिषद कोतबा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार काे शौर्य दिवस मनाया। धर्मनगरी कोतबा में शाैर्य दिवस कार्यक्रम के दाैरान भगवान श्रीराम की आरती उतारकर हिंदूत्व की रक्षा का संकल्प लिया।जिसके बाद कारगिल चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में भगवान राम की पूजा अर्चना कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
बजरंग दल के संयोजक टिकेश्वर शर्मा ने कहा कि मुगल शासनकाल में बाबर के सेनापति मीरबाकी ने उज्जैनी नरेश विक्रमादित्य मौर्य द्वारा स्थापित अयोध्या स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर बने मंदिर को अपनी ताकत के बल पर ध्वस्त कर दिया था और वहां कथित मस्जिद के गुम्बद बना दिये थे। इस मस्जिद रूपी ढांचे को 6 दिसंबर 1992 को हिंदू समाज ने अपनी एकजुटता की शक्ति से उसे ढहा दिया था। तभी से हिंदू समाज इस 6 दिसंबर के दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री शंकर गुप्ता ने कहा कि किसी भी उद्देश्य की पूर्ति के लिए संगठित होना जरूरी है, इसलिए हम सभी जाति पात की भावना से ऊपर उठकर हिंदुत्व की भावना लेकर समाज के कार्य करें। जाति पांत का भेदभाव मिटाकर सकल हिंदू समाज की एकता और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने की दिशा में कार्यकर्ताओं से सक्रिय प्रयास करने की अपील की। बजरंग दल जिला संयोजक राजेश बंजारा ने इस माैके पर हर घर से कम से कम एक सदस्य काे बजरंग दल से जुड़ने का आग्रह करते हुए राम के काम में हाथ बंटाने की अपील की। इस अवसर पर बजरंग दल संरक्षक बसंत शर्मा ने 6 दिसंबर 1992 काे बाबरी ढांचा विध्वंस की घटना काे याद करते हुए इस दिन काे हिंदुओं के शाैर्य तथा इतिहास का दाग मिटने वाला दिन बताया।
शौर्य दिवस के कार्यक्रम के बाद आराध्य भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। जिसमे बजरंगदल के संयोजक-टिकेश्वर शर्मा, सहसंयोजक-रविन्द्र पैंकरा,जिला सहसंयोजक-राजेश बंजारा,विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री-शंकर गुप्ता जी
बजरंगदल प्रखंड सहमंत्री – नरेंद्र बंजारा, संरक्षक-बसंत शर्मा, व्यवस्थापक-आकाश शर्मा, संरक्षक-शिवा बंजारा
सदस्य:- छबिलाल बंजारा, आकाश बंजारा, गोपाल नायक, राहुल बंजारा,पवन बंजारा, द्वारिका बंजारा, धन्नु बंजारा, धनंजय, आशीष चौहान एवं सदस्य सहित दुर्गावाहिनी जिला संयोजिका रश्मि महंत व दुर्गावाहिनी सदस्य दुर्गा चौहान, सन्जु भुईहर, उर्मिला सिदार, पुष्पा यादव, सावित्री चौहान, पुनम पैकंरा, लक्ष्मी चौहान सहित अनेक विहिप बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के सदस्य गण सम्मिलित हुए।