रायपुर। छत्तीसगढ़ में कवर्धा मामले को लेकर राजनीति अभी भी गर्म है। कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी के सांसद और विधायक कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास के सामने धरना देने वाले हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कवर्धा मामले में निर्दोष लोगों पर एफ आई आर दर्ज की गई है। एफआईआर को वापस लेने की मंग को लेकर सरकार के खिलाफ कल मुख्यमंत्री निवास के सामने बीजेपी के विधायक और सांसद धरना प्रदर्शन करेंगे ।
कवर्धा मामले को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस की सरकार के खिलाफ हमला बोलते रही है । इस मामले को लेकर बीजेपी ने कई बार प्रेस वार्ता भी लिया है और सड़कों पर भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है । अब देखने वाली बात है कि कवर्धा मामला कब शांत होता है । कल दोपहर 2 बजे से बीजेपी के सांसद और विधायक धरना देंगे।
