Chhattisgarh
*वीडियो:- छात्रों ने लगाए भूपेश सरकार होश में आओ के नारे, व्यवसायियों ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद कर किया छात्राओं का समर्थन, हिंदी माध्यम स्कूल का अस्तित्व बचाने 6 सौ बच्चे सड़क पर उतरे, बच्चों ने निकाली रैली, मांग की हिंदी स्कूल बन्द न हो, बन्द हो गया तो हम कहाँ पढ़ेंगे, बच्चों के अभिभावकों के साथ समर्थन में उतरी भाजपा…….*
Published
3 years agoon
मनोरा/जशपुर। विकास खंड मनोरा में एक मात्र हिंदी मीडियम स्कूल है। जिसमें 600 बच्चे अध्ययनरत हैं। इन 600 बच्चों की बात करते हैं तो यह बच्चे 12-15 किलोमीटर दूर से अध्ययन करने आते हैं और खास बात यह हैं कि मनोरा उ.मा.विद्यालय में बच्चों को अच्छे तरीके से शिक्षा प्रदान की जाती है। इसी कारण आज मनोरा मुख्यालय में हिंदी स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्या 600 है। मुख्यालय के एकमात्र हिंदी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में परिवर्तित किया जा रहा है जिसे लेकर विद्यार्थियों के साथ ही अभिभावकों व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में काफी आक्रोश है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्कूली बच्चों की मांग है कि हिंदी माध्यम उ. मा.विद्यालय मनोरा को बंद ना किया जाए।
कई पीढ़ी से चली आ रहा हिंदी माध्यम विद्यालय
स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल के खुलने से राज्य सरकार ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि हिंदी स्कूलों को धीरे धीरे पूर्णता बन्द किया जाए। जिससे लेकर आज मनोरा मुख्यालय में 600 विद्यार्थियों ने भूपेश बघेल की नारे बाजी की। और मनोरा मुख्यालय में रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों ने कहा कि अगर स्कूल को बंद किया जाता है तो हम 600 बच्चे कहा जाएंगे और हम सब का भविष्य पूर्णतः अंधकारमय हो जाएगा। क्योंकि मनोरा मुख्यालय के हिंदी स्कूलों में ज्यादातर गरीब बच्चे अध्ययन करने आते हैं।
स्कूली बच्चों को मिला समर्थन
आज मनोरा मुख्यालय में 600 बच्चों ने रैली निकाली, समर्थन में बच्चों के माता व पिता सभी कोई ने बच्चे की मांग पर राज्य सरकार भूपेश बघेल से मांग की, और कहा कि हमारे बच्चे का भविष्य को खराब न करें।
समर्थन में पूरी तरह से सभी प्रतिष्ठान बंद
बच्चों की हिंदी स्कूल को बंद ना हो इस लिए आज मनोरा मुख्यालय के सभी होटल और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। व्यापारियों ने भी समर्थन में कहा कि हिंदी स्कूल को बंद ना हो अगर बंद हो गई तो 600 बच्चे कहा जाएंगे। मुख्यालय में एक मात्र एक स्कूल हैं और सरकार उसे भी बंद करना चाह रही हैं। इस मंशा को दूर करें और हिंदी स्कूल को संचालित होने देवें। इस रैली प्रदर्शन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
रैली में यह लोग समर्थन दिए। रैली निकली स्कूल ग्राउंड से होते हुए जनपद पंचायत घूमते हुए मनोरा बस्ती व बस स्टैंड से होते हुए निकली जहाँ पे भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पंडाल लगाकर स्कूली बच्चों को आश्वासन दिया कि आप लोगो की मांगे पूरी करने के लिए पूरी कोशिश की जाएगी। रैली में पुलिस चौकी मनोरा पूरी तरह से मुस्तैद थी। स्कूली बच्चों ने और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
मनोरा तहसीलदार सहोदर पैकरा ने कहा कि इस ज्ञापन को आज ही जिला जशपुर कलेक्टर के पास भेज दिया जाएगा। ताकि आप लोगों की मांगे जल्द पूरा हो।