Chhattisgarh
*बरसात के कीचड़ से ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी बड़ी राहत, ग्रामीणों की मांग पर डीडीसी ने दी सौगात अब इस मुहल्ले में बनेगी सीसी रोड, डीडीसी सालिक साय ने किया भूमिपूजन…………..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। बरसात के पूर्व इस मुहल्ले में सीसी रोड निर्माण कार्य हो जाने से अब ग्रामीणों को कीचड़ से आवागमन करने में बड़ी राहत मिलेगी।जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत लमडांड में ग्रामीणों की मांग पर जिला पंचायत सदस्य सालिक साय ने जिला विकास निधि से अनुशंसा करते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य की बड़ी सौगात दी है।जिसका भूमिपूजन आज शनिवार को किया गया।ग्राम पंचायत लमडांड के जगेश्वर घर से पलटू घर तक 5 लाख रुपए की लागत राशि से बनने वाली सीसी रोड निर्माण कार्य 15 वें वित्त आयोग योजना अंर्तगत निर्माण कराया जाएगा,जिससे ग्रामीणों को बरसात से कीचड़ में आवागमन करने से बड़ी राहत मिलेगी।इस मौके पर डीडीसी सालिक साय ने कहा की ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है,गौरतलब है की डीडीसी सालिक साय लगातार लोगों की सड़क बिजली पानी ,शिक्षा ,चिकित्सा संबंधी की समस्या को लेकर निराकरण करने का सतत प्रयास किया जा रहा है,साथ ही उनके क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की बुनियादी सुविधा को लेकर उनकी समस्या सुनकर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।इस मौके पर सरपंच चन्द्रनाथ माझी,आलोक सारथी,ईश्वरी साय,राजनील साय,शिवनंदन,पलटू,विधाधर,नरेंद्र, धनसाय,राकेश सिंह,पनमेशवर, मंदिरो बाई उपसरपंच,पार्वती साय,गीता,कार्यकर्ता बंधु उपस्थित हुए।