InShot 20251113 172915740

*वीरेंद्र बने सूर्यमंडलम के अध्यक्ष, संस्था के एक साल पूरे होने पर कहा- सूर्य नमस्कार और योग के साथ करते रहेंगे पर्यावरण संरक्षण पर काम…*

जशपुरनगर। जशपुर में पिछले एक वर्षों से सूर्यनमस्कार, योग और पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम कर रही संस्था सूर्यमंडलम का एक वर्ष पूर्ण हुआ ,एक वर्ष पूर्ण होने पर सूर्यमंडलम ने अध्यक्ष का चुनाव किया जिसमें पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे को से सम्मति से नया अध्यक्ष चुना गया इस अवसर पर समिति के संरक्षक रामप्रकाश पाण्डेय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष की घोषणा की और उन्हें बधाई दी ,पुनः अध्यक्ष नियुक्त होने पर वीरेंद्र दुबे ने जशपुर के लोगों से आह्वान किया कि आप अधिक सेअधिक संख्या में सूर्यमंडलम से जुड़कर अपना तन और मन स्वस्थ करें प्रतिदिन प्रातः 6 बजे सूर्यमंडलम के साथ योग और सूर्य नमस्कार में शामिल हों,विदित हो कि सूर्यमंडलम की स्थापना एक वर्ष पूर्व 21 अक्टूबर 2024 को की गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ के प्रति जागरूक करना था उसके बाद सूर्यमंडलम के द्वारा वृक्षारोपण सहित जिले में विलुप्त प्रायः काला जीरा चावल के संरक्षण हेतु इसका प्रायोगिक खेती किया गया जिससे अगले वर्ष अधिक से अधिक किसानों को खेती करने हेतु प्रेरित किया जाएगा साथ ही जिले में बढ़ते हाइब्रिड बीज, यूरिया और कीटनाशकों पर रोक लगाते हुए किसानों को पारंपरिक खेती और जैविक खाद के प्रयोग हेतु प्रेरित किया जा रहा है।इस अवसर पर संस्था के सदस्य आकाश गुप्ता, सोनू पाण्डेय, आशुतोष सोनी, संतोष सिंह,गणेश गुप्ता, विनय पाण्डेय ,अमित साय, एतवा राम , रेवत नायडू एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

-->