Jashpur
*WACH VEDIO:-कर्तब्य निर्वहन की ऐसी ईमानदारी,कि जान की परवाह किये..,पहुँचविहीन गांवों में जाकर दे रही सेवाएं..,ना उम्र का बंधन,ना कोई परवाह..देखिये वीडियो..आप भी कहेंगे..सलाम..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-अपनी जवाबदारियां को बखूबी निभाना हर किसी के बस की बात नही.
चाहे वह रोजमर्रा की चीजें हो या अपने कर्तब्यों के निर्वाहन का हो.
कुछ ऐसा ही मामला जशपुर जिले के छोटे से गांव से आई है.जहाँ एक महिला स्वस्थ्य कार्यकर्ता का कार्य सभी सराह रहें है.
काम की लगन और ईमानदारी पूर्वक इसी को कहा जाता है जिसके लिये न उम्र की बाधा होती है.और न जुनून की जशपुर जिले में स्वास्थ्य अमला लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है|
वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य विभाग की शिशु संरक्षण माह आयोजित किया जा रहा है |
इसी कड़ी में एएनएम श्रीमती पुष्पा भगत अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मनोरा विकास ग्राम मतलोंगा बांस के बनी नाव में सफर करके जा रही है अलोरी से मतलोंगा गांव तक जाने का और कोई रास्ता नहीं है |
जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि कोई भी दूरस्थ अंचल का बच्चा स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित न होने पाएं उल्लेखनीय है कि जिले में शिशु संरक्षण माह मनाया जा रहा है और जिले के नन्हे मुन्ने बच्चों को विटामिन ए की सिरप पिलाया जा रहा है.
कुल 73680 बच्चों को विटामिन ए तथा आईएफए सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
लेकिन प्रशासन को ऐसे दुरुस्त सुदूर गांवों में आवागमन के मार्गों को लेकर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.जिससे हर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकें।