Jashpur
*नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान,जिले में उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर शुरू हुआ सेवा पखवाड़ा…..*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर। जशपुर राजपरिवार की बड़ी बहू और नगरपालिका जशपुर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर रक्तदान कर,भाजयुमो के कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को भाजपा 17 से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मना रही है। इसी तारतम्य में जशपुर जिला भाजपा ने भी आज युवा मोर्चा के बैनर तले जिला स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमे लगभग 150 यूनिट रक्तदान किया गया। इसके साथ ही भाजपा ने जिले के सभी मण्डलों में पौधारोपण भी किया गया। पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय ने डोकड़ा मण्डल , सांसद गोमती साय व पूर्व विधायक भरत साय तपकरा- पंडरीपानी मण्डल, पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंवदा सिंह जूदेव व जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत जशपुर मण्डल में रक्तदान शिविर में शामिल होकर व वृक्षारोपण कर पखवाड़े का किया शुभारंभ।
जिला मुख्यालय जशपुर में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सत्तू सिंह, रूपेश सोनी, नितिन राय, विक्रांत सिंह, शरद चौरसिया, संतोष सिंह, राजकपूर भगत, कृपा भगत, अमन शर्मा, दीपक गुप्ता, सज्जू खान, अरविंद भगत, आकाश गुप्ता, टुन्नू सोनी, गंगा भगत, गुड्डू सिन्हा, राजा सोनी, दीपू मिश्रा, निखिल गुप्ता, विनोद निकुंज, राहुल गुप्ता, अभ्युदय मिश्रा, इम्तियाज़, अभिषेक गुप्ता, मुकेश सोनी, नरेश गुप्ता, राजेश गुप्ता, ऋषि गुप्ता, अनुज भगत, नीतू गुप्ता,दीपक सिंह, तपकरा पंडरीपानी मण्डल में वेदप्रकाश भगत, कपिलेश्वर सिंह, गोपाल कश्यप, राजेश फेंटा, सीताराम, डोकड़ा मण्डल में जिला महामंत्री सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष पुषोत्तम सिंह ठाकुर, डीडीसी सालिक साय, मुनेश्वर सिंह केसर, श्रीमतीं हिरामती साय, दिनेश प्रसाद, रवि यादव सहित जिले के सभी मण्डलों में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजन कर पखवाड़े का शुभारंभ किया।
बाक्स: श्रीमती जूदेव ने की रक्तदान की अपील –
नगरपालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रियवदा सिंह जूदेव ने कहा कि रक्तदान करके उन्हें आत्म संतुष्टि हुई। उन्होनें बताया कि रक्तदान ही जीवन दान है। ईश्वर और प्रकृति ने मानव शरीर को संचालित करने के रक्त बनाया है। विज्ञान ने अब तक जरूरतमंद मरीजों के लिए इसका विकल्प नहीं खोज पाई है। इसलिए हम सबका कर्तव्य है कि रक्त की जरूरत को पूरा करें। उन्होनें अपील किया कि लोगों बिना किसी भय और संकोच के रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। यह पूरी तरह से सुरक्षित है।

You may like
ad

a


*big breaking jashpur:- साप्ताहिक बाजार में कट्टे की नोक पर व्यवसायी से 45 हजार की लूट, दो अज्ञात बाईक सवारों ने दिया घटना को अंजाम…*

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में श्रवणदोष की पीड़ित केशव को मिला श्रवण यंत्र, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिया धन्यवाद*

*रेडक्रॉस की भूमिका अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए कार्य करें – श्री डेका, छत्तीसगढ़ राज्य रेडक्रॉस सोसायटी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने राज्यपाल से की भेंट*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
