Crime
*watch video ब्रेकिंग जशपुर : टेलरिंग शॉप के ट्रॉयल रुम से दरिंदगी का घिनौना खेल,अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल,पैसों की उगाही और बहुत कुछ, जब असहनीय हो गई मानसिक वेदना तो पीड़ित लड़कियों ने उठाया कदम और पहुंच गईं थाने, दो पीड़िताओं ने आरोपी टेलर के खिलाफ अलग अलग दर्ज कराया मामला, बगीचा पुलिस ने आरोपी टेलर को 2 मामलों में भेजा जेल………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर। महानगरों में होने वाले अपराध की तर्ज पर जशपुर जिले में भी पहले लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल व प्रताड़ना का बड़ा मामला सामने आया है। घटना जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र की है, जहां दो लड़कियों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि पहले तो शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया फिर विडियो वायरल करने की बात सामने आई।
पहली पीड़ित लड़की ने बताया कि बगीचा निवासी महबूब आलम पिता हसमुद्दीन (खुशबू टेलर ) ने 7 साल तक मुझे सादी का झांसा देकर एवं बहला फुसलाकर मेरे साथ शारीरिक शोषण करता रहा। उसके माता पिता द्वारा मेरे से पैसा का मांग किया गया तो मैं उसकी माता-पिता दोनों को दस-दस हजार रुपये नकद दी थी एवं महबूब आलम के द्वारा भी लगभग एक लाख रुपये ले चुका है। मैं अकेली रहती हूँ धाना में मैं कई बार पहले रिपोर्ट दर्ज करवाना चाहती थी तो मुझे जान से मारने की धमकी वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।जिसके कारण आज दिनांक तक मैं थाने में सिकायत नहीं की थी तथा हसमुद्दीन आलम के द्वारा भी दिनांक 15/09/21 को बतमीजी सार्वजनिक स्थल पर किया गया।
दूसरी पीड़िता ने बताया कि महबूब आलम के द्वारा शादी करूंगा करके 10 साल से ब्बैक मैल करता रहा। मेरी शादी हो गयी फिर भी बोलता था तुम नहीं मिलोजी तो विडियो वायरल कर दूंगा, जान से मार दूंगा बोलता था डर से आज तक रिपोर्ट नहीं की, मेरे साथ शारीरिक शोषण आठवीं कक्षा से शारीरिक शोषण करता रहा, मैं अपने जान को और बिडियो वायरल से डर गयी | मेरे से बीच बीच में पैसा खेला था करीबन दस हजार ले चुका है।
दोनों पीड़ितों की शिकायत पर बगीचा पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। दोनों मामले में बगीचा पुलिस आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)(n) के तहत जुर्म दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
बगीचा थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि प्रारंभिक विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध 376,506 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए विवेचना में और भी बातें सामने आ रही हैं,तथ्य प्रमाणित होने पर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।