Uncategorized
*watch video:- छठ पर्व पर रंग लाई कलेक्टर की अपील, तीन प्रमुख छठ घाट की सफाई में जुटे नगरपालिका के साथ सीआरपीएफ के जवान और सामाजिक संगठन, सम्वेदना, समर्पित चाइल्ड लाइन सहित नगरवासियों ने भी दिया योगदान, छठ पर्व की हो रही व्यापक तैयारी, पर्व को लेकर प्रशासन गंभीर…….*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। सोमवार से छठ पर्व प्रारंभ हो रहा है और इसकी तैयारी भी धूमधाम से जिले भर में प्रारंभ कर दी गई है। जशपुर जिला मुख्यालय के प्रमुख छठ घाट पर गंदगी का आलम पसरा हुआ था जिसे लेकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने सामाजिक संगठनों एवं आम लोगों से अपील की थी। छठ घाट को लेकर नगर पालिका के द्वारा सफाई अभियान 1 दिन पहले सुबह से ही प्रारंभ कर दिया गया था। जिसके बाद कलेक्टर की अपील पर नगर पालिका के नेतृत्व में सीआरपीएफ के जवान बड़ी संख्या में छठ घाट पहुंचे। वहीं सामाजिक संगठन संवेदना समूह, श्री बालाजी समिति, समर्पित चाइल्ड लाइन, बालिका गृह, वी द युवा के साथ राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भी श्रमदान कर तीनों छठ घाट की सफाई पूरी की। नगर पालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता भी तालाब में उतरे और साफ सफाई में योगदान दिया। नियमित रूप से सफाई व स्वच्छता के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता राम प्रकाश पांडे ने पूरे समय तक योगदान दिया। इसके अतिरिक्त पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, भाजपा नेता नितिन राय के साथ पूरी टीम, राहुल गुप्ता दीपक गुप्ता, मनीषा छाबड़ा, नकुल साहू सहित अन्य युवाओं स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, संवेदना सहित सामाजिक संगठनों के द्वारा स्वयं सेवकों के लिए यहां चाय की भी व्यवस्था की गई। एडीएम योगेंद्र श्रीवास एवं नगर पालिका अधिकारी बसंत बुनकर ने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए हर वर्ग का आभार व्यक्त किया और छठ घाट की सफाई में पूरे समय मार्गदर्शन करते रहे।