*देखिये वीडियो:- बादलखोल अभ्यारण जंगल के बीचों बीच सड़क में बनी रपटा टूटने से कलिया-साहीडांड़ मुख्य मार्ग में आवागम हुआ ठप..नाराज ग्रामीणों ने मिल कर खुद ही उठा लिया फावड़ा और कर दिखाया वो जो नही कर पाये यहां के मुख्यमंत्री,विधायक और ना ही अन्य जनप्रतिनिधि…. ग्रामीणों ने कहा इन जनप्रतिनिधियों से कई बार लगा चुके हैं गुहार परन्तु…पढिये पूरी खबर*

जशपुर/बगीचा:-जनसरोकार से जुड़ा एक खबर निकल कर आ रही है जहां ग्रामीणों ने खुद ही बड़ा कार्य करके जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर तमाचा जड़ दिया है। खबर जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक अंतर्गत पत्थरगढ़ी क्षेत्र के बादलखोल अभ्यारण से निकल कर आई है।जहां बताया जा रहा है कि बादलखोल अभ्यारण जंगल के बीचों बीच कलिया-साहीडांड़ मुख्य मार्ग में बनी रपटा के टूट जाने से सड़क अवरुद्ध हो गया है।जिसके बाद क्षेत्र के ग्रामीणों ने खुद ही जनसरोकार से फावड़ा,गाईता उठा कर सीमेंट गिट्टी की व्यवस्था करके टूटी हुई रपटा का जीर्णोद्धार कर दिया है।जिसकी सराहना जिले के हर कोने से की जा रही है।

वहीं आपको बता दें कि मामले में ग्रामीणों ने बताया कि इसी कलिया-साहीडांड़ मुख्य मार्ग के रपटा को बनाने के लिए उनके द्वारा कई बार लोकल जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री के साथ साथ पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक विनय भगत से भी मामले की लिखित और मौखिक शिकायत की है।परन्तु किसी भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के कान में जूं तक नही रेंगी।जिसके बाद हम ग्रामीणों ने अब खुद से श्रमदान करके बनाने का निर्णय लिया और इस रपटा को बना रहे हैं।

-->