Jashpur
*watch video आस्था:- जन्माष्टमी पर्व पर यहाँ के महाकुल समाज द्वारा की जाती है विशेष पूजा अर्चना, आजादी के पूर्व से इस धार्मिक परंपरा को समाज के लोगों द्वारा निभाई जा रही , एक साथ बैठकर भक्त करते हैं महाप्रसाद का ग्रहण……….*
Published
3 years agoon
दोकडा,जशपुरनगर।टंकेश्वर यादव की विशेष रिपोर्ट। आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पूरे देश भर में बड़ी धूमधाम से लोंगो द्वारा मनाया जा रहा है।आज सुबह से ही मंदिरों में श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई थी,श्री कृष्ण जी की भक्ति में लोग भाव विभोर होकर भजन कीर्तन कर उन्हें भोग लगाकर उनकी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।जिले भर में आज शहरों सहित ग्रामीण इलाकों में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की धूम मची हुई है ,हालांकि कोरोना संक्रमण के गाइडलाइन के मुताबिक बड़ी कार्यक्रम आयोजित नही की गई।
आज जिले के एक ऐसे गांव जहाँ महाकुल समाज की एक विशेष परमपराओं की बात करने जा रहे हैं जहाँ आजादी के पूर्व से ही अपने पुर्वजों द्वारा इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाये जाने की परंपरा है,वैसे तो पूरे जिले में सभी समाज के लोंगो में इस पर्व को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रही है लेकिन आज जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम गरियादोहर में महाकुल समाज द्वारा आजादी के पूर्व कई पीढ़ियों से इस जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूजा अर्चना करते आ रहें है,और आज भी समाज के लोंगो में एकजुटता के साथ बड़ी उत्साह पूर्वक मनाया जा रहा है,शाम होते ही इस गांव में आसपास के भक्त इस पूजा में शामिल होकर उपवास व्रत कर श्री कृष्ण जी पूजा अर्चना की जाती है,श्री कृष्ण जी के भजनों की भक्ति में भक्त रात भर झूमते हैं,श्री कृष्ण भगवान को माखन मिश्री लड्डू के भोग लगाकर उन्हें झूला झूला कर भक्त भी इस भक्तिमय वातावरण में भाव विभोर होकर श्री कृष्ण की भक्ति में लीन हो जाते हैं।साथ ही इस कार्यक्रम में शामिल सभी भक्त एक साथ बैठकर महाप्रसाद ग्रहण करते हैं।इस पूजा को पंडित कुमोद चन्द्र सतपथी द्वारा विधि विधान से की जा रही है। इस मौके पर समाज के रतन प्रसाद यादव,गणेश यादव,बालेश्वर यादव, भूपेंद्र यादव,मनोहर यादव, जगेश्वर यादव,गोविंद यादव,नवीन यादव,महेश्वर यादव,चिंतामणि यादव,सहित समाज के लोंगो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।