Chhattisgarh
*Watch video:- सचिव की मनमानी पर भूमिहीन कृषकों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी, पंचायत से सचिव रहता है गायब, हर दिन तलाश में निकल रहे ग्रामीण, लापरवाही का आलम ऐसा की ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी,भूमिहीन कृषकों को है पंचायत सचिव की तलाश, जिपं सीईओ ने कहा ऐसा है तो यह गंभीर लापरवाही है, मामले को लेकर…. पढ़िये पूरी खबर…..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaबगीचा,जशपुर :- जशपुर जिले के बगीचा ब्लाक में इन दिनों ग्राम पंचायत की लापरवाही का यह आलम है की ग्रामीणों को छोटे छोटे कार्य के लिए भी पूरे माह पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। इसके बावजूद ग्रामीणों का काम नहीं हो रहा है। पूरा मामला बता दें कि बगीचा ब्लाक के कालिया ग्राम पंचायत के सचिव की मनमानी रवैये और लापरवाही का आलम ऐसा है कि गांव के भूमिहीन व्यक्तियों को भी बार बार परेशान किया जा रहा है।ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि हमसे भूमिहीन का कागजात ग्राम पंचायत द्वारा मंगाया गया और ग्राम पंचायत में ही कागजात जमा कराया गया। लेकिन आधे से अधिक ग्रामीणों के कागजात प्रक्रिया में नहीं आए और आगे नहीं बढ़े। जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो वह परेशान हो गए और पूरी प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए पंचायत सचिव के पास पहुंचे। पंचायत में पंचायत सचिव से मुलाकात नहीं हुई और ग्रामीण हर दिन पंचायत मुख्यालय में सचिव की तलाश करने निकलते हैं। हालांकि बताया यह जा रहा है कि यह कागजात पटवारी के समक्ष जमा होने चाहिए परन्तु यहां पहले ग्राम पंचायत में जमा कराया गया और अब ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण आधा कागजात गायब हो चुका है। यह भी बताया जा रहा है कि अभी वर्तमान में पटवारी के पास मात्र आधा ही कागजात मौजूद है और कुछ लोगो को पुनः कागजात जमा करने कहा जा रहा है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। बड़ा सवाल ये उत्पन्न हुआ है कि जितने लोगों ने दस्तावेज जमा किए थे उनके दस्तावेज आखिर कहां गए और गायब हुए तो किसने गायब किया। दस्तावेज गायब करने के पीछे सचिव की मंशा क्या रही होगी। दस्तावेज गायब हो भी गया और ग्रामीण दूसरे दस्तावेज फिर से जमा करने की प्रक्रिया में आना चाहते हैं लेकिन सचिव से संपर्क नहीं हो पाने के कारण पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है कि ग्रामीण आखिर करें भी तो क्या करें।
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि जब आ गई तो ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने जमकर आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा है कि यदि इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिव को नहीं हटाया जाता है या व्यवस्था दुरुस्त नहीं की जाती है तो वह पंचायत भवन के सामने भूख हड़ताल पर बैठ कर समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत कराना चाहते हैं। बहर हाल देखना यह है कि ग्रामीणों की समस्या के उजागर होने के बाद अधिकारी क्या करते हैं।
समस्या के प्रति जब जिला पंचायत सीईओ श्री मंडावी को जानकारी दी गई तो उन्होंने कहा कि यह गंभीर मामला है और जनपद सीईओ से चर्चा करके इस समस्या के उचित निदान के लिए निश्चित रूप से पहल करेंगे। उन्होंने जनपद सीईओ बगीचा को जानकारी से अवगत कराते हुए मामले में कार्यवाही अवगत कराने की बात कही है।