Uncategorized
*Watch Video:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान वोकल फॉर लोकल’ के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में जुटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जब गांव-गांव पहुंचे प्रबल तो गरीब ग्रामीणों ने गर्व के साथ किया स्वागत, जूदेव ने दोगुनी कीमत देकर कामगारों से खरीदे सामान, खास दिया अपनी ओर से भी किया भेंट………*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान ‘वोकल फॉर लोकल’ के संदेश को लेकर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कई गांव का भ्रमण किया और ग्रामीण खरीददारों से सामग्री लेते हुए ग्रामीणों के चेहरे में रौनक लाने जुटे रहे। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ग्राम गिरांग के ग्रामीणों से मिले। यहां उन्होंने कुम्हारों को चॉक पर दिया बनाते पर मिट्टी के बर्तन बनाते हुए देखा। उनके काम को समझते हुए उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के सामान की खरीदी की और बिना मोल भाव किए हुए उनका मूल्य चुकाया। साथ ही ग्रामीणों की समस्या भी उन्होंने सुनी और ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित पहल करने की बात भी कही। इसके बाद ग्राम डिपा गम्हरिया प्रबल प्रताप पहुंचे जहां के ग्रामीणों ने प्रबल के आगमन की सूचना पर उनका जोरदार स्वागत किया। यहां भी कुम्हारों के से व मिट्टी के बर्तन आदि बनाने वाले लोगों से उन्होंने मुलाकात की और उनके साथ समय व्यतीत करते हुए उनके सामान खरीदे। यहां के ग्रामीणों ने प्रबल से क्षेत्र में एक मंदिर बनाने सहयोग करने की मांग की जिस पर प्रबल प्रताप ने ग्रामीणों के उत्साह को सराहा और कहा कि वे उन्हें हर संभव प्रयास करेंगे। प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने यहां के छोटे बच्चों को अपने गोद में उठाया और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वोकल फॉर लोकल अभियान के बारे में जानकारी दी तथा स्थानीय विक्रेताओं द्वारा निर्मित सामग्रियों को खरीदने की अपील भी लोगों से की।
प्रबल ने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के शुभारंभ के बाद कहा है कि हमें इस दिवाली में भी अपने स्थानीय कामगारों का ख्याल रखना है। हम जितना अधिक ‘वोकल फॉर लोकल’ होंगे, उतना ही हमारे परिवारों में खुशहाली आएगी। उन्होंने लोगों से धनतेरस से दीवाली तक स्थानीय उत्पादों की खरीदारी का आह्वान किया है। इसके साथ यह भी कहा कि लोकल का मतलब सिर्फ मिट्टी के दीये नहीं हैं। बल्कि सदैव स्थानीय उत्पादों व कामगारों को महत्व देते हुए खुशियां बांटने की बात भी कही है। प्रबल प्रताप ने अपील की कि जशपुर जिले ही नहीं बल्कि हर एक क्षेत्र के लोगों को स्थानीय कामगारों को महत्व देते हुए उनके उत्पाद को प्रोत्साहन देना चाहिए।
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के साथ भाजपा नेता दीपक चौहान, केदार मिश्रा, अभिषेक मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।