Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Chhattisgarh

*Watch video:- जिले के ताईक्वॉण्डो खिलाड़ियों ने देश का बढ़ाया मान, धूमधाम से समाजिक कार्यकर्ता विजय गुप्ता सहित नगरवासियों ने आतिशबाजी, फूल मालाओं व मिठाई बांट स्मृति चिन्ह के साथ किया सम्मान, प्रशिक्षण से खिलाड़ी देश भर में जशपुर को कर रहे गौरवान्वित, नेपाल में अंतराष्ट्रीय स्तर पर 6 गोल्ड के साथ बढ़ाया देश का नाम*

Published

on

*शालेय क्रीड़ा में 3 गोल्ड के साथ राष्ट्रीय स्तर के लिए बनाया स्थान, वहीं 01 सिल्वर और 4 कांस्य पदक लेकर वापिस हुए खिलाड़ी, जशपुरवाशियों ने धूम धाम से किया स्वागत, सामाजिक कार्यकर्ता श्री विजय गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*

जशपुरनगर 01 अक्टूबर 2021/ जशपुर ज़िले में ताईक्वॉण्डो के प्रशिक्षण से जशपुरनगर के बच्चों ने देश (भारत ) को 6 गोल्ड मैडल देकर पूरे देश मे जशपुर का नाम गौरवान्वित किया है। वहीं शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में भी अपना जोहार दिखाते हुए जिले के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जिले को 3 गोल्ड 4 ब्रांस एवं 01 सिल्वर मेडल देकर। तीन खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए अपना स्थान बनाया है। सभी खिलाड़ियों का जशपुर बस स्टैंड में आगमन होते हैं धूमधाम से स्वागत किया गया एवं उन्हें मिठाई व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

आरपीआई के राज्य अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका फूल माला के साथ स्वागत किया एवं उन्हें स्मृति चिन्ह वं मिठाई खिलाकर सम्मानित भी किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की सामग्री अथवा अन्य चीजों की आवश्यकता पड़े तो वह अवश्य ही उपलब्ध कराएंगे। इस अवसर पर संवेदना फाउंडेशन के सदस्य एवं पत्रकार श्री विश्वबंधु शर्मा, पत्रकार श्री तरुण प्रकाश शर्मा, सत्येंद्र पाठक , श्री कमलकांत वर्मा, सरफराज आलम, खिलाड़ी के परिजन एवं जिले वासी स्थिति थे।
जशपुर के ताईक्वॉण्डो कोच ने बताया कि ओपन इंटरनेशनल गेम्स-2021साऊथ एशियन फेडरेशन ऑफ आॅल स्पोर्टस् काठमांडू पोखरा नेपाल में 22से 24 सितंबर 2021 तक प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। जिसमे जशपुर के ताईक्वॉण्डो खिलाड़ी देवेश सिंह कंवर पिता स्व. श्री कलेश्वर सिंह कंवर जशपुरांचल इंग्लिश स्कूल जशपुर, दीप कुजूर पिता श्री बेंजामिन कुजूर कदम टोली जशपुर, भोपाल सिदार पिता श्री स्व. श्री त्रीलोचन सिदार स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल , धनेश्वर मरावी पिता श्री रविन्द्र मरावी स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल जशपुर, प्रतीक बड़ा पिता श्री निर्मल बड़ा जशपुरांचल इंग्लिश स्कूल जशपुर, हर्ष नागवंशी पिता श्री कृष्ण कुमार नागवंशी जशपुरांचल इंग्लिश स्कूल जशपुर ने गोल्ड प्राप्त कर पूरे देश मे जशपुर को गौरवान्वित किया है। उक्त सभी पदक प्राप्त खिलाड़ियों को जशपुर नगर की जनता के द्वारा बड़े ही धूमधाम से स्वागत किया गया एवं फूल माला देकर सम्मान भी किया गया। बच्चों की इस सफलता को देखते हुए सभी ताइक्वांडो खिलाड़ी स्कूल के शिक्षक एवं ताइक्वांडो प्रशिक्षक ने बधाई एवं आने वाले भविष्य में निरंतर इसी प्रकार खेल में रुचि लेते हुए अपनी प्रतिभा को निखार कर आगे बढ़ने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के लिए तीन खिलाड़ी चयनित*
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में जिले के 09 खिलाड़ी बच्चों ने 27 से 30 सितंबर तक दुर्ग भिलाई में संभाग सरगुजा का प्रतिनिधित्व करते हुए। 04 खिलाड़ी बच्चों ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 03 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के लिए जगह बनाया। वही एक सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया।
जिसमें लगातार 7वी बार राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने वाले जशपुरांचल स्कूल के ओम प्रकाश यादव पिता श्री गनपत यादव ने सफलता अर्जित की है। वही बालिका वर्ग में संत जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल के लीलिमा भगत, ईशा प्रिया लकड़ा ने भी अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर के लिए बनाया। साथ ही संत जेवियर इंग्लिश स्कूल जशपुर की गरिमा राजवाड़े ने सिल्वर पदक, नेहा नागवंशी ने सेकंड काँस्य पदक हाशिल किया। तथा हर्ष नागवंशी ने काँस्य पदक, धनेस्वर मेरावी ने कांस्य एवं महेस्वर राम ने सेकंड काँस्य पदक प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में ताइक्वांडो स्टेडियम में लगातार विगत 11 वर्षों से ताइक्वांडो का प्रशिक्षण निशुल्क प्रदान किया जा रहा है जिसके माध्यम से जिले के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा एवं कला का प्रदर्शन करते हुए जिले का मान देश विदेश तक पहुंचाया है। प्रतिवर्ष होने वाले विभिन्न प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ी शामिल होते हैं और प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर लगभग पांच से छह खिलाड़ी स्थान बनाकर आते हैं।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement