Chhattisgarh
*जब खेत में खड़ी धान की फसल की जगह पर धान की जगह सिर्फ पुआल खड़ा मिला, तब भड़के ग्रामीण और मजबूरी में सड़क पर मां कुदरगड़ी बक्साइड क्रेसर कम्पनी के खिलाफ हल्ला बोल दिया, सिर से ऊपर पहुँच गया पानी, अम्बिकापुर दौरे के बीच मौके पर पहुँचे गणेश राम भगत…..पढ़िये पूरी ख़बर….*
Published
3 years agoon
सरगुजा/जशपुर। जब खेत में खड़ी धान की फसल के जगह पर धान की जगह सिर्फ पुआल खड़ा मिला तब भड़के ग्रामीण और मजबूरी में सड़कों पर उतरकर मा कुदरगड़ी बक्साइड क्रेसर कम्पनी के खिलाफ जम कर नारे बाजी
कर रहे हैं। मामला सरगुजा जिले के ग्राम सिलसिला तहसील लुण्ड्रा का है जँहा मॉ कुदरगड़ी बक्साइड क्रेसर कम्पनी के खिलाफ ग्रामीण लामबंद हैं ।ग्रामीणों का पहले से ही आरोप है कि कम्पनी को फर्जी दस्तावेज और ग्राम सभा के फर्जी प्रस्ताव पारित कर तथा फर्जी हस्ताक्षर कर संचालित किया जा रहा है । इस सबन्ध में ग्रामीणों के द्वारा उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष याचिका भी लगाई गई है ।लेकिन इसी बीच कम्पनी के आसपास स्थित ग्रामीणों ने अपने खेत का मुआयना किया तो देखा कि उनकी धान की फसल में एक भी धान नहीं है बल्कि सिर्फ पुआल खड़े हैं जो कम्पनी के द्वारा फैलाये गए प्रदूषण के कारण हुआ है जिसे देखते ही ग्रामीण आग बबूला हो गये और आनन फानन में कम्पनी के बगल में ही खेत की बिगड़ी हुई फसल को लेकर धरने पर बैठकर कम्पनी के विरुद्ध नारे बाजी शुरू कर दिए ,इसी बीच अपने अम्बिकापुर दौरे के लिए जा रहे पूर्व मंत्री गणेश राम भगत जब पहुँचे तब ग्रामीणों ने उन्हें भी अपनी बर्बाद हुई फसल दिखाते हुए कम्पनी की शिकायत किए ,मोके पर उपस्थित तहसीलदार को गणेश राम भगत उक्त सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।