Jashpur
*राजा रामचन्द्र भगवान की जब हुई राज्याभिषेक तो यहां के राम भक्तों में देखी गयी भारी उत्साह…दस दिनों से चल रही भक्तिमय माहौल में यहां के भव्य आयोजन का हुआ इस तरह समापन… देखिये पूरा वीडियो*
Published
2 years agoon
जशपुर/सन्ना(राकेश गुप्ता की रिपोर्ट):- सत्य सनातन धर्म की यही तो महत्ता है कि यहां के लोग भले ही अनेक विचार धाराओं से जुड़े हों पर जब श्री राम और सत्य सनातन हिन्दू धर्म की बात आती है तो लोग आस्था विश्वास के साथ सभी एकजुट दिखते हैं।जहां आज के कलयुग में आस्था विश्वास और भोरोसे कि बात कहें तो बहुत कम जगहों में ही यह देखने को मिलता है।परन्तु कुछ दिनों से पूरे भारत वर्ष में आस्था विश्वास का भी बाढ़ सी देखने को मिल रही है।अब हम आपको ऐसे ही आस्था विश्वास और भरोषा की एक ऐसा संगम की बात कर रहे हैं जहां सनातन प्रेमियों की भी बाढ़ देखने को मिली।हम बात कर रहे हैं जशपुर जिले के सन्ना की जहां दस दिनों से हनुमान मंदिर निर्माण समिति के द्वारा ऐसा ही कार्यक्रम संचालित हो रही थी।सन्ना नवीन हनुमान मंदिर में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा के अलावा नवाह पाठ,श्री राम कथा के अलावा मारुति महायज्ञ का विराट आयोजन चल रहा था जिसका आज पूर्णाहुति हुआ।वहीं श्री राम कथा आयोजन में आज श्री रामचन्द्र भगवान की राज्याभिषेक कार्यक्रम हुआ।वहीं नवाह पाठ भी सम्पन हुआ तो मारुति महायज्ञ में भक्तों ने पूजा अर्चना यज्ञ करके महायज्ञ की पूर्णाहुति किया।वहीं नवीन हनुमान मंदिर सन्ना में भण्डारे का भी आयोजन किया गया।जिसमें सन्ना क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने पूरी आस्था विश्वास के साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया और भक्तिमय कार्यक्रम सम्पन्न भी बहुत अच्छे ढंग से हुआ।जहां पूरा कार्यक्रम में बाबा विश्वनाथ की धरती बनारस से दस ब्राह्मण सन्ना में पधारे और पूरा कार्यक्रम उन्ही के समक्ष संम्पन हुआ।जिसमें पूजा यज्ञ में मुख्य आचार्य पण्डित सुनील चतुर्वेदी एवं श्री राम कथा में मुख्य व्यास मानस भास्कर पण्डित विद्यासागर जी महाराज के मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम सम्पन हुआ।जिसमें पूर्णाहुति पूजा पाठ कार्यक्रम में आज जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत भी सामिल हुईं।वहीं सन्ना नगर के भी सैकड़ों भक्तों ने पूरे परिवार सहित बढ़ चढ़ कर इसमें भाग लिया।