*जहां पूरे देश मे उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हैं लोग वहीं जशपुर जिले के इस गांव में जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले बिजली बिल से तंग आ कर तिरंगे झण्डे के नीचे बैठ कर आंदोलन की तैयारी में हैं कार्यकर्ता,तहसीलदार और थाना प्रभारी को दिया है सूचना..।*

 

जशपुरनगर:- जहां पूरे देश मे गणतंत्र दिवस को उत्साह से मनाने की तैयारी चल रही है।वहीं जशपुर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे झण्डे के नीचे बैठ कर आंदोलन करने की तैयारी चल रही है।आपको बता दें कि जनजाति सुरक्षा मंच ने तहसीलदार सन्ना और थाना प्रभारी सन्ना को सूचना देते हुए लिखा है कि सन्ना पाठ क्षेत्र में बिते कुछ महिनों से बिजली बिजली विभाग द्वारा हजारो उपभोक्ताओं को 50,000 रु . से 1,50,000 रु . तक का एकमाह का अनाप – शनाप बिजली बिल थमा दिया गया है । जिससे त्रस्त होकर बीते 19.09.2021 को जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले हजारों की संख्या में सांकेतिक रैली और धरना प्रदर्शन किया गया था । आज पर्यन्त तक बिजली बिल कम नहीं किया गया है । जिससे उपभोक्ता मानसिक रूप से परेशान है । वहीं शासन प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए हाथ में बिजली बिल पकड़कर कल दिनांक 26.01.2022 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सन्ना बस स्टैण्ड में तिरंगे झण्डे के नीचे ध्वजारोहण के बाद से ध्वजाअवतरण तक शांति रूप से से सामाजिक दूरी मास्क लगाकर कोरोना गाइलाइन का पालन करते हुए जनजाति सुरक्षामंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जाना सुनिश्चित है ।

IMG 20220125 WA0246

-->