*गांव और शहर की दूरी कम करके बताएंगे- रासेयो, दर्शनीय पर्यटन स्थल पर स्वयं सेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश और की अपील, कहा ऐसे न छोड़ें कचरा और प्लास्टिक…..*

जशपुरनगर। शासकीय राभरा एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने एक दिवसीय शिविर का आयोजन समीप के पर्यटन स्थल दमेरा में आयोजित किया। सर्वप्रथम स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर कार्य योजना तैयार कर शिविर स्थल दमेरा के लिए प्रस्थान किये। वहां पहुंचकर स्वयं सेवकों ने क्षेत्र के प्रमुख स्थल दमेरा की साफ-सफाई की।यह स्थान चूंकि शहर के काफी नजदीक होने के कारण पर्यटकों का काफी संख्या में आना-जाना होता है। इससे क्षेत्र में कचरे और प्लास्टिक बैग और पानी का बोतल वहीं छोड़ देते हैं जो काफी नुकशानदायक होता है इसी बात को स्वयं सेवकों ने महसूस किया तथा स्वयं प्रेरणा से साफ सफाई का का लक्ष्य निर्धारित किया। स्वयं सेवकों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने परिसर से बिदाई दी। पर्यटन स्थल दमेरा में सफाई के साथ ही वहां स्थित खंडहर तथा पहाड़ के नीचे रोलर जिसका संबंध द्वितीय विश्व युद्ध से है,का अवलोकन किया व इस क्षेत्र के इतिहास के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। आज के कार्यक्रम प्राचार्य डॉ विजय रक्षित के निर्देशानुसार तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण सतपती के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिर्की तथा प्रो डी आर राठिया पूरे समय शिविर स्थल में स्वयं सेवकों का मार्गदर्शन किया।

-->