Chhattisgarh
*सांसद गोमती साय के पहल से पत्थलगांव के युवा होटल व्यवसायी संतोष यादव को मिला नया जीवन, किडनी प्रत्यारोपण के लिए तीन लाख पचास हजार रुपए की मिली मदद……*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव/जशपुर। जशपुर जिले पत्थलगांव की युवा होटल व्यवसाय संतोष यादव किडनी के समस्या से लगातार जूझ रहे हैं। जिनके बेहतर इलाज अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां किडनी प्रत्यारोपण के लिए तीन लाख पचास हजार रुपए खर्च की जरूरत बताई गई। जिसके लिए संतोष साहू के परिवार के सामने समस्याओं आन खड़ी हुई उनके बेहतर इलाज के लिए समस्याओं को देखते हुए परिवारिक सदस्यों ने सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल की सहायता से रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय से प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता की मदद के लिए आवेदन दिया गया था । जिस पर सांसद गोमती साय तत्काल ही आवेदन को प्रधानमंत्री कार्यालय प्रेषित कर बेहतर इलाज हेतु तीन लाख पचास हजार रुपए की सहायता के लिए पत्र लिखा गया था।
सांसद गोमती साय के प्रयास से युवा होटल व्यवसायी संतोष यादव को तत्कालिक रूप से एक लाख अस्सी हज़ार रुपए का चेक प्रदान किया गया । संतोष साहू ने सांसद महोदया द्धारा त्वरित प्रयास से मिली आर्थिक सहायता से जीवन में संजीवनी का काम करने की बात कही गई ।
उन्होंने सांसद महोदया को तहे दिल से बधाई दी है । इस कार्य को करने के लिए पत्थलगांव सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने काफी मेहनत व प्रयास किए जिसकी नगर के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।