*विधायक के पहल से करोड़ो के पुल की ग्रामीण एवं राहगीरों को सौग़ात अष्टप्रहरी के कलश यात्रा सहित रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए शामिल बकाया मजदूरी भुगतान पर क्या बोले विधायक ….पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार :- जशपुर जिले के नागलोक में विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन यूडी मिंज ने सोमवार को लोकनिर्माण विभाग छत्तीसगढ़ शासन सेतु निर्माण विभाग के ठीकेदार मेसर्स सुनील कुमार जायसवाल द्वारा 237.27 लाख के लागत से बने 92 मीटर नवनिर्माण पुलिया का फीता काट उद्घघाटन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है ,जिससे ग्रामजनो में खुशी की लहर है । ज्ञात हो कि साल भर पहले श्री मिंज ने तुमला -सागजोर मार्ग पर भूमि पूजन किया था । और साल भर बाद ही क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए पुलिया की सौगात दी है । पहले ग्रामीणों को तुमला से सागजोर के लिए 10 किलोमीटर अधिक का सफर तय करना पड़ता था जो कि इस पुलिया के बनने से ग्रामीण एवं राहगीरों को अधिक दूरी से बचते हुए राहत मिली है । उद्घघाटन समारोह में श्री मिंज ने कहा कि मेरा उद्देश्य आप के समस्याओ को दूर करना है । किसी भी प्रकार की समस्या हो तत्काल हमे सूचित करें । हम आप लोगों के मद्त के लिए तत्पर 24 घण्टे खड़े मिलेंगे । अगर आप के परिवार में किसी को केंसर,ब्रेन,हार्ड,सहित अन्य सम्बंधित सभी गम्भीर बीमारी के लिए हमारी भूपेश बघेल की सरकार हमारी सरकार आप लोगों के सेवा में तत्तपर खड़ी है । बीमारी में लोगों को अपने गहने ,घर,जमीन गिरवी करने पड़ते थे पर अब आप को चिंता करने की जरूरत नही है । मुख्यमंत्री सहायता सहित मुफ्त में उपचार के लिए हमारी सरकार स्वास्थ सम्बन्धित और भी कई सुविधा मुहैया कराती है । साथ ही श्री मिंज ने ग्रामीणों की समस्या सुन तत्काल निराकरण करने के सम्बन्धित अधिकारीयो को निर्देश दिए। एवं छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओ के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी साथ ही उन्नत खेती के लिए युवाओं को प्रेरित किया. जंगल को अवैध कटाई एवं आग से बचाने अपील की । वही मनोज सागर यादव जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जशपुर ने मंच पर सम्बोधित करते हुए युवाओ को उन्नत खेती ,शिक्षा एवं खेल पर आगे आने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे विधायक यूडी मिंज ने जो कहा सो किया इन्होंने ही भूमि पूजन किया और साल भर में आप लोगों को करोड़ो के लागत से बने पुल की आप ग्रामीणजन को सौग़ात दी है । श्री यादव ने शासन के महत्तपूर्ण योजनाओ को ग्रामीणों तक पहुंचाया और राजीव गांधी युवा मितान क्लब के बारे में जानकारी दी । वही निरंजन ताम्रकार अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी फरसाबहार ने कहा कि आप लोगों के मांग पर विधायक यूडी मिंज खरा उतरे है । साल भर में आप लोगों को पुल बनवा कर आप लोगों को सौप दिए हैं । साथ ही शासन की योजनाओं की जानकारी दी । उदघाटन समारोह में सेतु विभाग के एसडीओ मनोज मरकाम, शबाब खान एसडीएम फरसाबहार, धनेश कुमार टेंगवार, ए ए सिद्दकी एसडीओ आरईएस फरसाबहार सहित कांग्रेस के पदाधिकारी मदन राम ,चन्द्रधर राय, श्रीमती सरिता पैंकरा,श्रीमती अगाथा तिग्गा ,अनिता कालो ,श्रीमती जागरिना जनपद सदस्य , सुश्री नवीना पैंकरा,आशीष सतपति एल्डरमेन, सन्तोष पिंटू यादव युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष आशीष कंसारी ,रिंकू कंसारी,गणेश साय प्रदेश कांग्रेस सदस्य,हिम्मत सिंह,राहुल नायक,प्रेमशंकर यादव निज सहायक , नंदू बाजपेयी,लोचन यादव,बसन्त सिंह,गणेश यादव ,सेराज खान,नबोर केरकेट्टा,इकबाल खान,सहित सैंकड़ो सदस्य एवं भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।

■ उदघाटन समारोह में शामिल होने आए विधायक यूडी मिंज से सेतू विभाग के पुल पर कार्य किये गए मजदूरों का एवं रेत परिवहन सहित जेसीबी का भुगतान बाकी होने की की लिखित शिकायत की गई जिसमें करीब 2 लाख रुपये भुगतान बाकी होना बताया गया है । जिसको लेकर सेतु विभाग के एसडीओ श्री मरकाम एवं एसडीएम श्री खान को मामले की जांच कर तत्काल मजदूरी भुगतान करवाने की बात श्री मिंज ने कही ।

 

■ सोमवार को बाबूसाजबहार में आयोजित अष्टप्रहरी अखण्ड कीर्तन के कलश यात्रा में विधायक यूडी मिंज एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव ने शामिल हो कर जिलेवासियों के सुख समृद्ध की कामना की साथ ही आयोजन समिति को धन्यवाद दिया ।

■ सोमवार रात को ( BPL) बारो प्रियमम लीज रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलले में शामिल हो कर फाइनल एवं सेमिफाइनल मैच के खिलाड़ियों से पात्र परिचय लेते हुए राष्ट्रगान के बाद टास करते हुए खेल का आरम्भ किया गया । टूर्नामेंट आयोजन समिति ने बारो के मुख्य मार्ग से भव्य स्वागत करते हुए मंच पर बतौर ।।मुख्यअतिथि के रूप में सम्मान दिया । टूर्नामेंट में फाइनल मैच विजेता टीम सुरंगपानी एवं उपविजेता टीम तपकरा को पुरस्कृत कर यूडी मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव ,मनोज सागर यादव कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष जशपुर सुश्री नवीना पैंकरा जिला पंचायत सदस्य ने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया और खेल को खेल भावना से खेलने के लिए सभी विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया ।

-->