Crime
*युवती को शादी करने का झांसा देकर 5 वर्षो से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध पंजीबद्ध होने के 48 घंटे के भीतर कुनकुरी पुलिस ने मोरगा जिला कोरबा से गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक अभिरक्षा में,*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। दुलदुला क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने थाना में दिनांक 23.02.2022 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे पूर्व परिचित आरोपी देवनाथ राम द्वारा शादी कर पत्नी बनाकर रखूंगा कहकर माह वर्ष 2016 से जनवरी 2022 तक विभिन्न तिथियों में दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने प्रार्थिया को कुछ दिन अपने घर में रखकर दुष्कर्म किया, प्रार्थिया द्वारा शादी करने हेतु कहने पर इंकार कर दिया। प्रार्थिया के फोन से संपर्क करने पर आरोपी अपना मोबाईल नंबर को चेंज कर दिया एवं घर छोड़कर भाग गया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी देवनाथ राम के विरूद्ध धारा 376, भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
➡️प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से सूचना मिली कि आरोपी मध्यप्रदेश की ओर भाग रहा है, इस सूचना पर थाना कुनकुरी पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पीछा करने हुये उसे घेराबंदी कर मोरगा जिला कोरबा से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में अपराध सबूत पाये जाने पर *आरोपी देवनाथ राम उम्र 30 वर्ष निवासी गिनाबहार* को दिनांक 25.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
➡️प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, स.उ.नि. बैजन्ती किण्डो, प्र.आर. 184 परमजीत सिंह, आर. 59 नंदलाल यादव, आर. 430 जितेन्द्र गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।