जशपुरनगर। *(टंकेश्वर यादव)* आजकल बच्चे सिर्फ बच्चे नहीं रह गए हैं, बल्कि बड़े-बड़ों को मात दे रहे हैं।पढ़ाई से लेकर तमाम तरह के कामों में उनके हुनर की तारीफ दुनिया अक्सर करती रहती है।इन दिनों सोशल मीडिया पर भी हुनरमंद बच्चों की कोई कमी नहीं है, उनके वीडियो अक्सर सोसल मीडिया में वायरल होते रहते हैं, जिसमें वो हैरतअंगेज काम करते नजर आते हैं। ऐसे काम भी, जिसे देख कर बड़े-बड़ों के भी पसीने छूट जाते हैं।एक ऐसा ही वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे ने मुंह से अलग अलग बाजे की आवाज निकालकर हैरतअंगेज करतब दिखा रहा है,उसका आवाज सुनकर ऐसा लग रहा है जैसे वह मुंह नही बाजे की कोई वाद्य यंत्र लगी हो, उसके इस वीडियो के वायरल होते ही बच्चा पॉपुलर हो गया है,जो भी उसका वीडियो देखता है, हैरान रह जाता है। यह वीडियो जिले के कांसाबेल विकासखंड के शिक्षा विभाग के एक कलर्क सरोज कर्स ने अपने फेसबुक पेज में डाल कर वायरल किया है,जब इस वीडियो की ग्राउंड जीरो ई न्यूज ने पड़ताल की तब पता चला की इस क्लर्क के निवास स्थान कोशीर सारंगढ जिला रायगढ़ के वैदिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला खिलेष कर्स पिता गोविंद प्रसाद कर्स उम्र 8 साल का बताया जा रहा है।उन्होंने बताया इस बच्चे के अभिभावक जम्मू कश्मीर में मजदूरी का कार्य करते हैं,और बच्चा अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा है।तीसरी पढ़ रहे इस छात्र का शुरू से ही संगीत का बहुत शौक रखता है,और अपने मित्र सखाओं को अपने मुंह से बाजे की अलग अलग आवाज निकालकर मनोरंजन भी करता है।