Jashpur
*एन ई एस में मनाया गया योग दिवस, जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है योग*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। अग्रणी शासकीय राम भजन राय एन ई एस पीजी कॉलेज में स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्रालय के योगा प्रोटोकॉल के तहत योग दिवस मनाया गया। महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित खुले मंच में प्राचार्य डॉ. विजय रक्षित की उपस्थिति में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी ,एन सी सी कैडेट्स, रासेयो स्वयंसेवक एव महाविद्यालय छात्र- छात्राएं योगाभ्यास में भाग लिया। योग का प्रारंभ योग मंत्र के साथ प्रारंभ हुआ। महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी मनोरंजन कुमार ने योग अनुदेशक के रूप में योगाभ्यास कराया इसी क्रम में प्राणायाम भी किया गया डॉ विजय रक्षित ने योग को स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया और नियमित योगाभ्यास करने का आह्वान किया। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विनय तिवारी ने कहा की योग जीवन की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बनाता है अतः योग को जीवनचर्या का अनिवार्य अंग के रूप में अपनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डी आर राठिया, डॉ के के प्रसाद, डॉ.अमरेंद्र,जे आर भगत, लाइजिन मिंज, प्रिंसी कुजुर उपस्थित थे।योग कार्यक्रम की समाप्ति शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ।