Jashpur
*एक दिन में कैंसर के लक्षण वाले मिले 20 मरीज,जशपुर जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों में आयोजित किया गया कैंसर जागरूकता कैंप…*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर डॉ. रंजीत टोप्पो के निर्देशन में अंतराष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के कुल 94 हेल्थ एंड वेलनेस स्वास्थ्य संस्थानों में वृहद कैंसर जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया । उक्त कैंसर जांच शिविर में कुल 1282 वयक्तियों की कैंसर स्क्रिनिंग की गई जिसमें से कुल 20 व्यक्तियो में कैंसर रोग के लक्षणों के आधार पर चिन्हाकित किया गया। जिसमे मुख कैंसर के 13 व स्तन कैंसर के 07 संभावित व्यक्तियो का चिन्हांकन किया गया।
कैंसर दिवस पर चर्चा के दौरान कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ.आर. एन. केरकेट्टा के द्वारा बताया गया कि
कैंसर, वर्तमान में तेजी से पैर पसारने वाली बीमारी है, जो शरीर के किसी भी अंग में अलग-अलग रूपों में फैल सकती है। कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसके कारण पूरे विश्व में मौत का ग्रास बनने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कैंसर से बचाव और उसके प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से पूरे विश्व में प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है।
विश्व कैंसर दिवस मनाने की शुरूआत सन 1933 में हुई, जब अंतर्राष्ट्रीय कैंसर संघ द्वारा जिनेवा में पहली बार विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। इसके अलावा कैंसर के बढ़ते प्रकोप और इसके भयावह परिणामों को देखते विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाने का निर्णय लिया गया, ताकि आने वाले समय में इसके प्रति जागरूकता का आंकड़ा बढ़े और कई जिंदगियों को इससे बचाया जा सके।
विश्व कैंसर दिवस को भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है और कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य रूप से विभिन्न स्वास्थ्य संगठनों और सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा किया जाता है ताकि आम जन तक कैंसर से जुड़ी जानकारी पहुंचाकर उन्हें इस बीमारी से बचाया जा सके। इन कार्यक्रमों में स्वास्थ्य एवं जागरूकता कैंप लगाना, बैनर एवं पोस्टर माध्यम से प्रचार प्रसार करना शामिल है।
कैंसर जैसी बीमारी से बचने का सबसे सही उपाय है, सावधानी और सतर्कता। कैंसर से बचने के लिए इसके विभिन्न कारणों और लक्षणों के बारे में जनकारी रखना बेहद आवश्यक है। वर्तमान समय तक कैंसर कई रूपों में पैर पसार चुका है, जिनमें स्तन कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, गर्भाशय का कैंसर, ब्लड कैंसर, पेट का कैंसर शामिल है।
“वर्तमान में मुख्य रूप से महिलाओ एवं पुरषो में सामान्यतः मुख कैंसर एवं महिलाओं में मुख्य रूप से बच्चेदानी का कैंसर , स्तन कैंसर होता है.”
मुख कैंसर के लक्षण –
मुँह में सफेद /लाल/ चकत्ता / घाव होना.
किसी जगह त्वचा का कड़ा हो जाना.
ऐसे घाव जो एक माह से अधिक अवधि तक ना भरे.
मसालेदार भोजन का मुंह के अंदर सहन ना होना.
मुँह खोलने में कठिनाई.
जीभ को बाहर निकालने में कठिनाई.
आवाज में परिवर्तन ( नाक से बोलना. )
अत्याधिक लार का स्राव.
चबाने /निगलने/ बोलने में कठिनाई.
गर्भाशय कैंसर के सामान्य लक्षण –
रजोनिवृत्ति के पश्चात रक्त स्राव.
यौन संबंध के पश्चात रक्त स्राव.
अनियमित माहवारी रक्तस्राव.
योनि से रक्त मिश्रित सफेद पानी का रिसाव.
पीठ दर्द , पेट के निचले भाग में दर्द.
स्तन कैंसर के सामान्य लक्षण –
स्तन के आकार में बदलाव.
स्तनाग्र का अंदर धसाना , स्थिति या आकार में बदलाव.
स्तनाग्र पर या उसके इर्द-गिर्द लाल चकत्ते.
स्तनाग्रमें किसी प्रकार का असामान्य रिसाव.
स्तनों में गाँठ , स्तन में निरंतर दर्द.