Chhattisgarh
*जशपुर जिले से अयोध्या धाम श्री रामलला दर्शन के लिए 204 श्रद्धालु हुए रवाना, मुख्यमंत्री के प्रयास से श्रद्धालुओं को निरंतर प्रभु श्री राम के दर्शन का मिल रहा सौभाग्य…*
Published
4 months agoon
जशपुर 10 सितम्बर 24/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार में श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या धाम प्रभु श्री राम के दर्शन
लिए निरंतर जा रहा हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले से भी श्रद्धालु आज रवाना हुए।
जशपुर जिले के सभी 8 विकास खंड से लगभग 204 श्रद्धालुओं को आज अम्बिकापुर के लिए रवाना किया गया है। वहां से ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे।
जशपुर विकास खंड से जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री राजकपूर भगत ने हरी झण्डी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए बस रवाना किया गया। श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान भोजन तथा अयोध्या में रूकने एवं अन्य सभी प्रकार से बेहतर व्यवस्था की गई है, ताकि सभी श्रद्धालुगण खुशी-खुशी दर्शन कर सके। वही सभी तीर्थ यात्रियों ने श्री रामलला दर्शन योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हर वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल रहा है
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण और जनपद सीईओ जशपुर श्री लोखीत भगत , अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित थे।