Jashpur
*राम के शौर्य वर्णन में प्रतिभागियों ने किया भाव विभोर, राष्ट्रीय कवि सगंम की ओर से देशभर में आयोजित श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता का बाला साहेब स्मारक भवन में शानदार आयोजन…*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर। देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि सगंम की ओर से देशभर में आयोजित श्रीराम काव्यपाठ
प्रतियोगिता का शानदार आयोजन जिला स्तर पर जशपुर में कल्याण आश्रम के बाला साहब देशपांडे स्मारक भवन में किया गया। इस राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में 40 प्रतिभागियों ने
हिस्सा लिया, जिसमें प्रथम स्थान पर मनोज तिवारी रहे, द्वितीय स्थान पर कु. प्रतीक्षा यादव और तृतीय स्थान पर कु. अकिंता यादव नेअपना जगह बनाया। आगामी समय में तीनों चयनित प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के द्वितीय और तृतीय चरण में क्रमशः प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर जाने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि उक्त कार्यक्रर्य में राज पुरोहित विनोद मिश्रा की अध्यक्षता और वासदुेव यादव के
मुख्य आतिथ्य में वनयोगी बालासाहब देशपांडे स्मारक भवन कल्याण आश्रम के भव्य सभागार में सम्पन्न हुआ।
निर्णायक मडंल में जिले के मशहूर गज़लकार अनिल सिंह अनल, नई कविता की प्रख्यात वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती शुभा मिश्रा, छंद रचनाओं में प्रवीण छंदकारा श्रीमती अनिता गुप्ता और जिले के प्रसिद्ध कवि व वरिष्ठ पत्रकार विश्वबंधु शर्मा शामिल रहे। वहीं मचं संचालक के रूप मेंराष्ट्रीय कवि सगंम के जिला अध्यक्ष मनव्वर अशरफ़ी और प्रतियोगिता प्रभारी पुष्पेंद्र शुक्ला ने अपनी ज़िम्मेदारियों का निर्वहन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रर्यम को कामयाब राष्ट्रीय कवि संगम के जिला समन्वयक मिलन मलरिहा, सचिव सुश्री शैली मिश्रा, श्रीमती सरस्वती चौहान, गीतांजलि सिंह व अन्य लोगों का वि शषे योगदान रहा।