Jashpur
*श्री श्याम जी की निशान यात्रा निकाल मनाई फाल्गुनी एकादशी, श्याम रंग में रंगी धर्मनगरी,भव्य झांकी निकालकर हजारों श्रद्धालु हुए शामिल…………*
Published
2 years agoon
कोतबा।नगर के तिलगोड़ा प्राँगण स्थित श्रीश्याम मन्दिर में फाल्गुनी एकादशी पर्व धूम धाम से मनाया जा रहा है। शुक्रवार की शाम नगर में भव्य निशान यात्रा निकाली गई ।जिसमें सैकड़ों भक्तो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। श्रीश्याम मन्दिर में फाल्गुनी एकादशी के उपलक्ष्य में सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा श्री श्याम जी की निशान यात्रा निकाली गई जिसमे भक्तगण द्वारा भव्य झाँकी के साथ डीजे में श्री श्याम जी के जयकारे लगते हुवे भक्ति गीतों में झूमते पद यात्रा कर बाबा खाटू वाले श्याम को निशान चढ़ाया गया। नगर में निकली इस निशान यात्रा में 101 से अधिक नीले पीले लाल गुलाबी ध्वज निशान लेकर सैकड़ों श्रद्धालुगणो ने हिस्सा लिया नगर में शाम 4 बजे से निशान यात्रा निकाली गई जो श्याम मंदिर से बस स्टैंड, रायगढिया चौक,कारगिल चौक से पुनः मुख्य मार्ग पर परशुराम चौक, राममन्दिर होते हुए शयम मन्दिर तक पूरे नगर भ्रमण किया। जिसमें डीजे की धुन में भक्ति गीत में भगत श्याम गुणगान करते हुए निशान यात्रा में शामिल हुए साथ ही श्री श्याम जी की आकर्षक झाँकी भी निशान यात्रा में शामिल थी। वही नगर की सैकड़ों महिलाओं सहित युवा श्रद्धालु नीले व पीले रंग के ध्वज निशान लेकर यात्रा में शामिल हुए इस आयोजन श्याम मंदिर प्राँगण में किया गया जिसका संचालन नगर के श्यामभक्तो के द्वारा किया गया वही शाम 8 बजे से रंगभरी एकादशी भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे नगर के भजन सम्राट संदीप शर्मा ने अपने सुमधुर भजनों की बयार बहा कर भक्तो को श्याम भक्ति रंग में शराबोर कर दिया साथ ही रंगों की होली ब्रज के तर्ज पर मनाई गई। वही भव्य दरबार व अखण्ड ज्योत का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। वही रात्रि 12 भगवान का जन्मोत्सव केक काटकर आरती से साथ धूमधाम से मनाया गया।