IMG 20230306 WA0189

*बागबहार थाने में सम्पन हुई शांति समिति की बैठक,थाना प्रभारी श्री व्ही.एस.शर्मा ने नागरिकों से शान्ति पूर्ण होली मनाने की अपील…!*

 

बागबहार -: होली को लेकर शान्ति समिति की बैठक बागबहार थाने में की गई,
जिसमे बागबहार के गणमान्य नागरिक सहित युवा वर्ग भी इस बैठक में शामिल हुए,वही थाना प्रभारी श्री व्ही.एस.शर्मा ने होली में किसी तरह की आपराधिक घटना तथा हुड़दंग नही करने की अपील की साथ ही मोटरसाइकिल में तीन सवारी व तेज रफ्तार से युवा वर्ग के लोगों को न चलाने को कहा,श्री शर्मा ने होली को शान्ति और सौहार्द पूर्ण मनाने के लिए समस्त गणमान्य नागरिक व युवा वर्ग को कहा।
इस दौरान शान्ति समिति बैठक में जगन्नाथ गुप्ता,भगवती साय,रवि परहा,तिलक साय,अशोक अग्रवाल,आनंद परहा, भूपेंद्र जायसवाल, राकेश अग्रवाल, अनुनय श्रीवास्तव, शिवानंद सोनी,प्रीतम शर्मा,बंटी सिंह ठाकुर, घनश्याम ठाकुर,आकाश ठाकुर,राम भगत श्रीमती भगत सहित गणमान्य नागरिक व पुलिस के स्टाफ मौजूद रहे।

-->