Connect with us
ad

Jashpur

*सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुये प्रोटेम स्पीकर रामपुकार सिंह,बाजे गाँजे के साथ आत्मीयता से जगह-जगह किया आरती उतारकर स्वागत, विधायक रामपुकार ने कहा ,..विधानसभा के 134 गांवों के विकासकार्यों में नही की जाती है,…पक्षपात, कांग्रेस सरकार के चार सालों में विकासकार्यों की बह रही गंगा..!*

Published

on

1678541282105

 

 

कोतबा, जशपुुुर :-( सजन बंंजारा) नगर के वार्ड क्रमांक 14 में विधायक निधि से बने सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह शामिल हुये.उनके साथ जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्य श्रीमती आरती सिंह,जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का,उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,पत्थलगांव मंडी बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष जगरनाथ गुप्ता,कोतबा-बागबहार मंडल के अध्यक्ष पूनम पैंकरा,जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल,पार्षद सत्यनारायण बंजारा,अरुण जांगड़े,अहिल्या केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि सहित नगरवासी शामिल हुये।
नगर के सबसे युवा व सक्रिय वार्ड पार्षद पंकज शर्मा के अगवाई में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
वार्डवासियों सहित गहिरा गुरु के अनुयायियों द्वारा गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुये.उन्हें सामुदायिक भवन तक लाया गया.इस दौरान वार्डवासियों द्वारा जगह जगह आत्मीयता से थालियों में आरती उतारकर विधायक का स्वागत किया गया.इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारियों सहित वार्डवासियों की उपस्थिति रही।
सभा को संबोधित करते हुये विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि पत्थलगांव विधानसभा में 134 गांव है.जिसमें कोतबा-पत्थलगांव दो नगर पंचायत हैं. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा कभी यह नही रहती की कोई गांव कांग्रेस समर्पित है तो कोई भाजपा उनका उद्देश्य लोगों के मांग अनुरूप उनके समस्याओं का समाधान करने की ततपरता रहती है।
उन्होंने कहा कि वार्ड के युवा पार्षद पंकज शर्मा ने यह मांग की थी कि उनके वार्ड के लोगों द्वारा वर्षों से यह मांग उठाई जा रही है.तो उन्होंने आवश्यकता को देखते हुए अपने निधि से यह कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी है।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में गत वर्षों की तरह फिर से तीन करोड़ रुपयों के विभिन्न निर्माण कार्यो की स्वीकृति मिली है.जिससे नगर के विभिन्न वार्डों में विकाश कार्य किये जायेंगे.
श्री सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेष बघेल की कांग्रेस सरकार गांव,गरीब,किसानों के हितों को देखकर निर्णय लेती है.उनकी सरकार की हमेशा यह प्रयास रहता है कि शासकीय योजनाओं को उन तमाम लोगो को लाभ मिले जिसका वे अधिकार है।उन्होंने नगर पंचायत के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित कर्मचारियों से कहा कि वर्तमान में आये तीन करोड़ रुपयों का उपयोग उन आवश्यक कार्यों में करें जिससे अधिकतर लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने मिले अपार स्वागत जनसमर्थन से अभिभूत होकर कहा कि यह आप लोगों का स्नेह प्यार है कि मुझे आप लोगों ने आठ बार विधायक बनाया है.जिसका मैं ऋणी रहूंगा आपके द्वारा मिले समर्थन को मैं कभी पक्षपात होने नही दूंगा.विधायकी मेरी समस्या नही बल्कि आप लोगों के समाधान के लिए चुना गया हूँ।
उन्होंने कोतबा बागबहार मार्ग की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि खराब रोड़ बनाने वाले ठेकेदार को पुनः ठेका देने से यह स्थिति निर्मित हुई है।लेकिन मई माह तक इस सड़क की हालत जरूर सुधार दिया जायेगा।
बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये उन्होंने बताया कि भूपेष बघेल ने ऐसी बजट पेश कर जनता को सौगात दी है जिससे वर वर्गों में खुशहाली की बहार है.चाहे वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका हो या कोटवार हो,गांव के पटेल,स्वसहायता समूह, बेरोजगार युवकों को,रसोईया सहित बहुत ऐसी वर्ग हैं जिन्हें उनका हक दिया है।श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने घोषणा पत्र में किये वादों को निभाया है।उनकी सरकार शिक्षा से समाधान कर हर वर्गों को आत्मनिर्भर बनाने की मंशा रहती है।
सभा को संबोधित करते हुये महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि नगर के विकास कार्य मे सामुदायिक भवन बनने से एक तार और जुड़ गई है।
उन्होंने अपनी कांग्रेस की सरकार की उपलब्धियों को बताते कहा कि इन चार वर्षों में छत्तीसगढ़ ने नए आयाम स्थापित किये है.चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या कृषि उन्होंने कोतबा में आत्मानंद स्कूल की स्थापना,बिजली सब स्टेशन सहित अन्य विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कांग्रेस सरकार के योजनाओं की जानकारी दी।
जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार महात्मागांधी के बताये आदर्शों पर चल रही है।आजादी के बाद जितने भी विकास कार्य हुये है उन सभी मे कांग्रेस सरकार की देन हैं।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*