कांसाबेल।रविवार को कुडकेल बैगापारा में आयोजित अखंड विष्णु नाम यज्ञ के आयोजन का पूर्णाहूति के साथ समापन हुआ।इस मौके पर डीडीसी सालिक साय शामिल होकर पूजा अर्चना कर आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की।इससे पहले शुक्रवार को यहां भव्य कलश यात्रा कर अधिवास रखा गया,दूसरे दिन शनिवार को नाम उच्चारण किया गया।जिसका समापन आज नगर भ्रमण के साथ किया गया,इस अखंड विष्णु नाम यज्ञ में जिले के विभिन्न इलाकों के मंडली शामिल होकर उनकी मंडली टीम ने अपनी प्रस्तुति दी। इस मौके पर विरेन्द्र बारिक ,सत्यावादी बिशी, मतथू राम , सीताराम बेहरा,जादबो राम,वासुदेव देहरी, सत्यानंद, प्रधान, विरेन्द्र बारिक, भूषण वैष्णव, बालेश्वर चक्रेश सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए
