Jashpur
*देखिये वीडियो :- चाइनीज मांझा के जाल में फंसे ब्लेक हेडेड आईबीस पक्षी का हुआ सफल रेस्क्यू….डीएफओ जशपुर जितेंद्र उपाध्याय ने सूचना के मात्र दस मिनट के भीतर भेजा रेस्क्यू टीम लगभग 2 घण्टे की मशक्कत के बाद हुआ ऑपरेशन सफल….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। वैसे तो आये दिन चाइनीज मांझा का शिकार कई लोग और जीव जंतु हो रहे हैं लेकिन आज सुबह 6.30 बजे ब्लाक टीला में स्थित एक बड़े पेड़ में पतंग के चाइनीज धागे में ब्लैक हेडेड आईबीस पक्षी फंस गया था ,जिसे बचाने अन्य पक्षी काफी संख्या में उंसके आसपास तेज आवाज कर मंडरा रहे थे ,जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा देखा गया ,जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय को सूचना दी गई सूचना मिलते ही डीएफओ ने सूचना के मात्र 10 मिनट के भीतर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भेजा जो स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर लगभग दो घण्टे में सफल रेस्क्यू ऑपरेशन कर दुर्लभ प्रवासी पक्षी ब्लेक हेडेड आईबीस को काल के गाल में जाने से बचा लिया , हालांकि इस दौरान पक्षी गम्भीर रूप से घायल हो चुका था जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा प्रारंभिक इलाज कर पशु अस्पताल भेज दिया ।इस दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा चाइनीज मांझा पर तत्काल प्रतिबन्ध लगाने की मांग भी की ।
देखिए पक्षी के रेस्क्यू ऑपरेशन के वीडियो—-