Chhattisgarh
*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*
Published
3 years agoon
दोकडा,जशपुरनगर। जिले के काँसाबेल विकासखंड के एक छोटे से गांव दोकडा डूमरटोली निवासी दीपक कुमार भगत ने CGPSC के आयोजित परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर डीएसपी पद पर चयनित हुए।
एक शिक्षक के बेटे ने CGPSC के परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर परिवार ही नही बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।दीपक कुमार भगत का चयन डीएसपी पद पर हुआ है।दीपक कुमार भगत दोकडा के डूमरटोली निवासी शिक्षक रामसाय भगत के छोटे पुत्र हैं जिन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देवरी के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक विद्यालय में पूरी की तथा उच्च शिक्षा बिलासपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई के साथ cgpsc की तैयारियां की जहाँ उन्होंने तीसरे बार मे 24 रैंक में चयनित होकर डीएसपी पद पर चयन हुए,वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे हैं,इससे पहले वे cgpse के इंटरव्यू तक पहुंचे थे।उन्होंने बहुत से प्रतियोगिता में सफलता हाशिल किया है।उन्होंने अपनी सफ़लता अपने गुरुजनों एवं सहपाठी परिजनों को दी है।उनकी उपलब्धि पर सभी लोंगो ने उन्हें बधाई दी है।