IMG 20230617 WA0119

*Breking jashpur:-प्री बी एड एवं प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा सम्पन्न,जिले में बनाये गए थे 11 परीक्षा केंद्र,5200 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1060 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित..!*

 

जशपुरनगर:-छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर के द्वारा आज दिनांक 17 जून 2023 को पूरे छत्तीसगढ़ में प्री बी एड और प्री डी एल डी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत जशपुर जिला में प्रथम पाली में प्री बी एड प्रवेश परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए। ज़िले में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 5200 परीक्षार्थी पंजीकृत थे प्रथम पाली जिसका समय प्रातः 9.30 से 12.15 तक था। परीक्षा में कुल परीक्षार्थी विभिन्न केंद्रों में 4126 उपस्थित थे तथा अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 1060 रहे द्वितीय पाली की परीक्षा जिले में 08 परीक्षा केंद्रों में 1:30 से 4.15 के मध्य आयोजित हुआ। प्री डी एल एड प्रवेश परीक्षा 2023के द्वितीय पाली मे।जिसमें जशपुर जिले में 08परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल4022 में से परीक्षार्थी 08 परीक्षा केंद्र में 2987 उपस्थित रहे तथा 1028 अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या रहा। ज़िले के व्यवसायिक परीक्षा मंडल के जशपुर जिले के समन्वयक डॉ विजय रक्षित ने बताया कि व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा जिले में निर्विवाद रूप से सम्पन्न हुई। किसी भी केन्द्र से कोई अप्रिय स्थिति की जानकारी नहीं रहीं। इस संबंध में जिले अग्रणी महाविद्यालय, शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय जशपुर के केन्द्राध्यक्ष प्रो डी आर राठिया ने बताया कि अनुपस्थित छात्र छात्राओं की संख्या चिंताजनक है। प्रथम पाली में 77 प्रतिशत एवं द्वितीय पाली में 66 प्रतिशत शासकीय राम भजन राय एन ई एस स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उपस्थित रहे, वहीं ज़िले में प्रथम पाली में उपस्थिति का प्रतिशत 80 रहा। वहीं द्वितीय पाली में 75 प्रतिशत उपस्थिति रही।बाकी जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त उड़नदस्ते का पैनी नजर सभी केन्द्रों पर रहा। सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष एवं समन्वयक अपने कर्तव्यों का सफलतापूर्वक निर्वाहन किये। ज़िले के सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।

-->